By -
सोमवार, जनवरी 06, 2020
0
*खबर का असर*
*बारिश में भींगे यूरिया का सैम्पल लेने पहुँचे कृषि विभाग के अधिकारी,15 दिनों में आएगा परिणाम*
*विपरण संघ के गोदाम में रखे यूरिया का भरा सैम्पल*
हरपालपुर:- छतरपुर जिले के किसानों के लिये वितरण के बीते रोज 2600 टन यूरिया की खेप आई ।जो जिम्मेदार अधिकारियों रेल्वे की लापरवाही के चलते बारिश नमी में रेल्वे स्टेशन के रैंक पॉइंट पर भींग गई। जिस की खबर प्रकाशित होने बाद हरकत में आये कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा हरपालपुर पहुँच कर गोदाम में रखे यूरिया का निरीक्षण कर सैम्पल भरने की कार्यवाही की गई।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास विस्तार अधिकारी एस के मिश्रा ,बी जे सिंह नगर में लहचूरा रोड पर स्थित डबल लॉक गोदाम में रखे 22.200 एनएफएल कंपनी के यूरिया सैम्पल लेने की कार्यवाही की गई। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा तीन सैम्पल लिये गये जिनको उपसंचालक छतरपुर कार्यलय भेजा जाएगा उस के बाद यूरिया के सैम्पल जांच हेतु उज्जैन लैब भेजा जायेगा । जहाँ से 15 से एक माह अंदर इस रिपोर्ट आयेगी।
गौरतलब है कि 3 जनवरी को गुना विजयपुर प्लांट से एनएफएल कंपनी के 2610 टन यूरिया आई थी जो मालगाड़ी के खुले डिब्बो में आई थी जो यूरिया बारिश नमी के चलते भींग गया था। नमी पकड़ने से यूरिया में गुट्टे बन गये । यही यूरिया जिले भर के किसानों को वितरण किया जायेगा।
इनका कहना:- वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सैम्पल लेने के कार्यवाही की गई। सैम्पल उज्जैन भेजा जायेगा
एस के मिश्रा
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी
नौगॉव
Tags:
3/related/default