चाउमीन में सॉस मिलाकर खाना अच्छा जरूर लगेगा, लेकिन यह कितना खतरनाक हो सकता है।

बुन्देली न्यूज़,
By -
1 minute read
0
चाउमीन में सॉस मिलाकर खाना अच्छा जरूर लगेगा, लेकिन यह कितना खतरनाक हो सकता है। यह तीन साल के बच्चे उस्मान को देखकर महसूस किया जा सकता है। जो जिंदगी और मौत से लड़कर मुश्किल से बच पाया है। हालात यहां तक बिगड़ गये थे की उपचार के दौरान उसका हार्ट तीन बार बंद हो गया था। जिसे देखकर डॉक्टरों के भी हाथ पैर फूल गये थे। लेकिन अब उस्मान खतरे से बाहर है। वहीं डॉक्टर भी उसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे। चिकित्सकों के मुताबिक इस तरह का ऐसा पहला केस आया है जो दिल को दहला देने वाला रहा। क्योंकि एक तरफ बच्चे को बचाना, तो दूसरी तरफ उसकी तकलीफ थी।

सॉस खाने से फट गये थे फेफड़े
उपचार करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे द्वारा अधिक साॅस खाने से उसके फेफड़े फट गये। जिससे उसकी जान बन आई। जिसके बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे का 23 दिन से अस्पताल में इलाज चल रहा है और इसके इलाज में काफी खर्च आया है। डॉक्टरों ने बताया कि आयुष्मान योजना के बच्चे के परिवार को कोई खर्च नहीं हुआ है। 
हार्ट काम करना कर दिया था बंद
गाबा अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. बीएस गाबा ने बताया कि जिस तरह से बच्चे की हालत खराब हो चुकी थी। उसे बचाना काफी मुश्किल था। लेकिन हमने भी हिम्मत नहीं हारी और इलाज में जुटे रहे। फेफड़े फट जाने से उसे सांस लेने में भी काफी दिक्कत आ रही थी। ऐसे में उसे कृत्रिम सांस दिया गया। उन्होंने बताया कि एसिटिक एसिड के कारण उसके ऑर्गन अंदर से जल चुके थे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!