By -
शनिवार, जनवरी 18, 2020
0
बाल बाल टला बड़ा हादसा, घायलों को आई मामूली चोटे
तेज रफ्तार अनियंत्रित बसों की हुई आमने सामने जोरदार टक्कर,घायलों को 100 डायल की सहायता से पहुचाया समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र नौगांव
छत्तरपुर:(हरपालपुर)तेज गति से छत्तरपुर से आ रही डीडीएम कम्पनी की बस व हरपालपुर से गुप्ता कम्पनी की बस की आमने सामने जोरदार हुई टक्कर। जिसमे सवार यात्रियों को आई मामूली चोटें।
मिली जानकारी के मुताबिक हरपालपुर से दूर 7 किलो मीटर दूर ग्राम मानकी में करीबन सुबह 8 बजे के लगभग तेज रफ्तार से छत्तरपुर से आ रही डीडीएम कम्पनी की बस क्रमांक MP16 P 0322 जो हरपालपुर आ रही थी। वही हरपालपुर से छत्तरपुर की ओर जा रही गुप्ता कम्पनी की बस क्रमांक-MP16 P 0199 जो ग्राम मानकी के पास आपस मे आकर भिड़ गई जिसमें सवार दो दर्जनों से अधिक एक बस में यात्रा कर रहे थे यात्री, यात्रियों को आई मामूली चोटे।
समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक
डीडीएम कम्पनी में सवार यात्रियों बीरेन्द्र पिता श्याम विश्वकर्मा उम्र 37 वर्ष निवासी माऊसनिया,राधेचरण सोनी पिता लालजी सोनी उम्र 33वर्ष निवासी ग्राम बबेरु जिला बाँदा,सरूफ पिता शकिल अहमद उम्र 28 निवासी नौगांव डीडीएम में सवार यात्रि बस में सवार थे वही गुप्ता कम्पनी की बस में सवार रमेश कुमार अहिरवार पिता भज्जू अहिरवार ग्राम पुरवा निवासी बताया जा रहा है।
राहगीरो ने फौरन घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को 100 डायल को सूचना दी मौके पर पहुचकर घायलों को लेकर नौगांव समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ घायलों का ईलाज चल रहा है।घटना स्थल पर दोनो बसे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई पुलिस जांच
में जुटी।
कुलदीप वर्मा
बुंदेलखंडी खबरे
+919171982882
3/related/default