By -
सोमवार, जनवरी 27, 2020
0
सिनियर टीम के कप्तान होगे कु मानवेन्द्र सिंह व जूनियर टीम के कप्तान कु कामाख्या प्रताप सिंह होंगे
स्वर्गीय कु यादवेन्द्र सिंह जु देव क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया जा रहा है दिन सोमवार को करीबन 11 बजे के लगभग टूर्नामेंट का शुभारंभ किया जायेगा,
नगर के स्थानीय शासकीय हाई सेकेंड्री स्कूल के ग्राउंड में क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है।
27 जनवरी को लोकल टूर्नामेंट का आयोजन है जिसमे सीनियर टीम व जूनियर टीम के बीच टूर्नामेंट खेला जाएगा। जिसमे सीनियर टीम के कप्तान कु मानवेन्द्र सिंह राजा व जूनियर टीम के कप्तान कु कमाख्या प्रताप सिंह होंगे जूनियर टीम के कप्तान।।।।।।
नगर के समाजसेवक व जिम्मेदार नागरिक टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के रूप में दिखाई देंगे।।
कूलदीप वर्मा
बुन्देली हलचल
+919171982882
Tags:
3/related/default