टीचर्स ने बच्चे को पीटा मामला पुहंचा थाने-हरपालपुर
By -बुन्देली न्यूज़,
शुक्रवार, जनवरी 31, 2020
3
नाबालिक छात्र की शिक्षक ने बेरहमी से लगाई पिटाई । मामला पहुचा थाने।।
हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कैमाहा में शासकीय नवीन पाठशाला में पदस्थ शिक्षक उमाशंकर त्रिपाठी (बल्लू जी)ने कक्षा 6 वी में पढ़ने वाले छात्र को बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है छात्र का कशूर इतना था कि छात्र पेन मांगने के लिए दूसरी क्लास में अपने मित्र से पैन मांगने के लिए गया थाइसी बीच शिक्षक का कक्षा में आना हुआ और छात्र पर भड़क उठे और छात्र की बिना कुछ बात को सुने ही चार चाटे लगा दिए और छात्र के पीठ पर घुसे व मुक्के से बुरी तरह मारपीट की जिससे छात्र के पीट में काफी चोट आईं छात्र शिक्षक से पूछता रहा मेरा कसूर क्या है पर शिक्षक ने छात्र की एक बात न मानी। इसी बीच छात्र रोता हुआ अपने घर पहुचा और शिक्षक के डर के कारण बहुत डरा हुआ था जब उसके माता पिता ने छात्र से पूछा तो छात्र ने अपने घर वालो को बताया तो छात्र के पिता ने शिक्षक से फोन लगाकर पूछा तो शिक्षक का कहना हथा बच्चा कक्षा में उधम कर रहा था इसी बीच मेने बच्चे को दो चाटे मार दिये।
जब गांव की महिला स्कूल में शिक्षक से पूछने गई और कहा कि लड़के को आपने इस तरह मारपीट की और हम अभी थाने जाकर आपकी रिपोर्ट करते है तो शिक्षक बौखला गया और स्कूल के रजिस्टर के कागज भी फाड़ दिए और फर्जी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने शिक्षक थाने जा पहुचा।
छात्र के परिजनो सहित ग्राम के लोगों ने थाने में पहुचकर शिक्षक के खिलाफ थाने में एक शिकायती आवेदन दिया। वही पुलिस ने छात्र का मेडिकल परीक्षण के लिए नौगांव भेज दिया और फरियादी के पिता ने बताया की थाने में पदस्थ पदस्थ प्रधान आरक्षक से जब मैने अपने आबेदन की पाबती मांगी तो मुंशी जी बोले सोमवार को आना।।
Good work...
जवाब देंहटाएंAap kha se ho bhai
हटाएंThanks bhai
जवाब देंहटाएं