By -
सोमवार, जनवरी 27, 2020
0
*अन्तराजजीय क्रिकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ पूर्व विधायक भवँर राजा बल्लेबाजी करते नजर आए तो वही टीका राजा बोल फेकते दिखाई दिए*
हरपालपुर-स्वर्गीय श्री राजा यादवेन्द्र सिंह जु स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट वर्ष 2020 स्थानीय शासकीय माध्यमिक विद्यालय इंटर कॉलेज हाई सेकेंडरी खेल मैदान में आयोजन हुआ।
सिनियर टीम व जूनियर टीम के बीच हुआ मुकाबला।
सीनियर टीम के कप्तान पूर्व विधायक मानवेन्द्र सिंह राजा व जूनियर टीम के कप्तान कामख्या प्रताप सिंह टीका राजा।
कहने के लिए तो आश्चर्य की बात तो यह है पिता और बेटे के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट देखने को मिला दोनों टीमो के खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला।
सीनियर टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुये सीनियर टीम के 8 विकेट के नुकसान पर 96 रनो का स्कोर 15 ओवर में खड़ा किया। जब कि सीनियर टीम ओपीनिंग जोड़ी सोन्टू अग्रवाल मनीष चतुर्वेदी सस्ते में आउट हो गये। उसके बाद बल्लेबाज़ी करने आये सौरभ ठाकुर 30 रन एवं सुनील रिछारिया 15 रनों बना कर टीम का स्कोर 96 रन पहुँचाया।
ज़बाब में बल्लेबाजी करने उतरी जूनियर टीम के ओपनर बल्लेबाजी आशीष सिंह गौर ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुये 28 गेंदों पर 55 रनों की शानदार नाबाद पारी खेलकर दर्शकों भरपूर चौकों छक्कों से मनोरंजन किया । अपनी टीम को 14 ओवर में जीत दिलाई ।
मैच में मुख्य अतिथि रहे पूर्व विधायक मानवेन्द्र सिंह द्वारा आशीष सिंह को मैन ऑफ दी मैच की ट्राफी प्रदान की गई।
राजा यादवेन्द्र सिंह मेमोरियल अखिल भारती क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला मुकाबला मंगलवार को कोटा एवं नौगॉव की टीमों के मध्य खेला जायेगा।
कूलदीप वर्मा
बुन्देली हलचल
+919171982882
Tags:
3/related/default