सरपंच ने ठेकेदार पर लगाए आरोप निकले बेबुनियाद*
हरपालपुर-शनिवार को ठेकेदार के खिलाफ ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा ठेकेदार पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क पर लगाए गए दिशा निर्देशक बोर्डो को सड़क से उखाड़ कर फेवरिकेशन की दुकान में बेचने का आरोप लगाया था।जब इस मामले की जानकारी ग्राम परेथा पंचायत को लगी इसकी शिकायत दर्ज कराने थाने पहुची। पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी। वही ग्रामीणों ने बोर्ड को उखड़ते देखा उन्होंने बताया हेमंत राजपूत बोर्ड को निकालकर बाजार में बेचने के लिए आया था जब पुलिस ने दोनों पक्षो को थाने बुलाया तो इस मामले को पोल खुल गई।
हेमन्त राजपूत ने बताया हमे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के बोर्ड की रिपेयरिंग करने का ठेका लिया गया था। इसलिए बोर्ड को उखाड़ कर एक फेवरिकेशन के लिए बाजार लाया था। जिसका मेने सबूत के तौर पर साक्ष्य पेश किया।
कुलदीप वर्मा
बुंदेलखंड हलचल
9171982882