जिलाध्यक्ष की दौड़ मैं प्रवीण कुमार खरे पीछे आखिर क्यों..?

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
मैं  कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व माननीय दीपक बाबरिया जी (राष्ट्रीय महासचिव, अ.भा.रा. कांग्रेस,नई दिल्ली एवँ मध्यप्रदेश प्रभारी)एवँ माननीय मुख्यमंत्री महोदय कमलनाथ जी ,मध्यप्रदेश शासन से विनम्र अपील करना चाहता हूँ कि छतरपुर जिले में जिला काँग्रेस अध्यक्ष जैसे संगठन के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति होना है।
श्रीमान जी से उक्त सन्दर्भ में अनुरोध करना चाहता हूँ कि जिले में नेतृत्व की कमान ऐसे व्यक्ति को सौंपी जाए  जो कि कांग्रेस विचारधारा का हो न कि किसी नेता का सिपहसालार ।
जिले में ऐसे व्यक्तियों के बारे में रायशुमारी हेतु पर्यवेक्षकों को भेजा जाए ताकि अनुभवी और साफ सुथरी छवि के व्यक्तियों का व्यौरा शीर्ष नेतृत्व के संज्ञान में आये ओर जिले में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के अहम फैसले में शीर्ष नेतृत्व को आसानी हो।
कई नेतागण जिलाध्यक्ष के लिए प्रयास कर रहे है अपने अपने राजनैतिक पक्ष में कांग्रेस के विधायक एवं मंत्रियों पर दवाब बना रहे हैं जबकि इस अवसर पर कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व से अनुरोध है कि ऐसे जिलाध्यक्ष को अवसर प्रदान करें ताकि वह अभी तक कांग्रेस की पहुँच से दूर आम जनमानस को अपनी साफ सुथरी छबि और लम्बे अरसे के तजुर्वे एवँ व्यक्तित्व से आम जनमानस तक काँग्रेस की विचारधारा को  बूथ स्तर तक ले जाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन कर सके।
इसी क्रम में छतरपुर जिले की 48, महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र से एक एक लगनशील कर्मठ और जुझारू ईमानदार व्यक्ति का नाम भी शीर्ष नेतृत्व जिला अध्यक्ष की श्रेणी में शामिल किये जाने की गुजारिश आपके समक्ष रखता हूँ।
प्रवीण कुमार खरे एक ऐसा ही कांग्रेस का निष्ठावान कार्यकर्ता है जिसने प्रदेश मे 15 साल के कांग्रेस के वनवास के दौरान अपनी क्षमता का परिचय देते हुए संगठनात्मक अनुभव से स्वयं का निर्माण किया है और एक विशुद्ध कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में अमिट छाप छोड़ी है जिस पर आम जनमानस को पूर्ण भरोसा है।विगत 15 वर्षों के वनवास के दरम्यान भी अनेक नगरीय निकाय, विधानसभा,लोकसभा जैसे महत्वपुर्ण चुनावो में भी अपने आपको पार्टी के प्रति सच्ची निष्ठा का परिचय दिया।
भाजपा के शासन काल के दौरान अनेक विधानसभा और लोकसभा चुनावों में चुनावी रणनीतिकार के रूप में बूथ स्तरीय मैनेजमेंट और प्रशिक्षक के रूप में अहम भूमिका भी निभाई और पार्टी के पक्ष में सफलताएं भी हासिल की ।
चाहे वह 2015 का झाबुआ का लोकसभा उपचुनाव हो शहडोल लोकसभा उपचुनाव के नतीजे रहे हो इसी के साथ प्रदेश में चाहे शिवपुरी-कोलारस का महत्वपूर्ण विधानसभा उपचुनाव रहा हो जिसमें शीर्ष नेतृत्व के आला अधिकारियों राष्ट्रीय सचिव माननीय जुबेर खान जी एवँ अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय मुख्य संगठक मननीय महेंद्र जोशी जी सानिध्य/ समक्ष बूथ स्तरीय प्रशिक्षण की भूमिका निभाई हो ।।
इसी क्रम में मध्यप्रदेश म वर्तमान मुख्यमंत्री एवँ छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद माननीय कमलनाथ जी की लोकसभा क्षेत्र में अमरवाड़ा और चौरई विधानसभा क्षेत्र में पार्टी विचारधारा के लिए काम करने का अवसर प्राप्त हुआ।
एवँ 2017 के उत्तरप्रदेश के विधानसभा के आम चुनाव में माननीय नदीम जावेद जी के पक्ष में बूथ स्तरीय प्रवंधके के रूप में भी कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ।।
इसके उपरांत पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर गुजरात विधानसभा के आमचुनाव 2017 में  में 157-मांडवी बिधान सभा के कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी मा.आनंद भाई चौधरी जी को विजयी बनाने के अभियान में भी बूथ स्तरीय स्तर पर प्रवन्धक एवँ प्रशिक्षक के रूप में माननीय जे.डी. शैलम जी (राज्य सभा सांसद)एवँ युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय सीताराम लाम्बा जी सहित अखिल भारतीय कांग्रेस द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक आदरणीय धीरज गावा जी के सानिध्य में अपनी भूमिका निभाने का सौभाग्यवश अवसर प्राप्त हुआ।
इसी क्रम में मध्यप्रदेश 2018 के विधानसभ के  आमचुनाव  में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देश पर प्रदेश के अनूपपुर जिले में नियुक्त प्रभारी गुजरात के विधायक माननीय आनंद भाई चौधरी जी के सानिध्य में अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभा क्रमशः पुष्पराजगढ़, कोतमा और अनूपपुर में अपनी क्षमता अनुसार कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ और नतीजा शीर्ष नेतृत्व के समक्ष है।
इसी क्रम में मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के बतौर प्रदेश सचिव एवँ पन्ना जिला प्रभारी पर्यवेक्षक  के रूप में मई-जून 2019 को संगठन के पुनर्गठन हेतु जिम्मेवारी के निर्वहन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
ऐसी ही कई भूमिकाओं में प्रवीण कुमार खरे को शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ।
शीर्ष नेतृत्व से अनुरोध करना चाहता हूँ कि ऐसे ऊर्जावान,निष्ठावान एवँ लगनशील ईमानदार एवँ स्वयं निर्मित कांग्रेस के सिपाही को छतरपुर जिले की कमान सौंपकर एक आम छोटे कार्यकर्ता को आशीर्वाद प्रदान करे ताकि जिले में कांग्रेस को निष्पक्षता एवँ विचारधारा अनुरूप सभी स्तर के छोटे कार्यकर्ता एवँ समस्त सेक्टर,मण्डम, नगर,ब्लॉक,जिला स्तरीय पदाधिकारियों का सम्मान देकर कांग्रेस को पुनः बूथ स्तर तक मजबूत करने में मार्ग दर्शन प्राप्त हो सके।
        




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!