By -
मंगलवार, जनवरी 07, 2020
0
खबर
लवकुशनगर/छतरपुर मध्यप्रदेश
*खान इलेक्टिकल अग्नि कांड की जांच क्यो नही हुई*
लवकुशनगर स्थित गेस्ट हाउस के सामने आज एक माह हो गया खान इलेक्टिकल अग्नि कांड को मगर आज तक न जांच पूरी हुई न ही अग्नि कांड के आरोपियों तक पुलिस पहुच पाई
*जब यह घटना घटित हुई थी तब थाना प्रभारी के बी आर्य थे मगर अब राकेश साहू लवकुशनगर थाना प्रभारी है और पीड़ित परिबार को अब आस है*
*मामले को सुलझाना पुलिस के लिये कोई बड़ी बात नही मगर पुलिस सुलझाना चाहे तो*
इस अग्नि कांड में जिस किसी का भी हाथ था उसका यह उद्देश्य रहा कि खान परिबार सहित पूरे शो रूम को आग के हबाले करने का मगर एक ब्यक्ति बंटी बाल्मीक के साहस और मानवता की बदौलत आग में फंसे खान परिबार को घर से सकुशल बाहर निकाला नही तो करोड़ो के शोरूम के साथ खान परिबार को भी आग के हबाले करने की भी योजना रही होगी
*इस प्रकरण में पुलिस ने एक दो दिन रुचि दिखाई क्योकि ताजा चाय की तरह गरम मामला था ओर उसके बाद क्या हुआ न इसको खबर न उसको खबर*
3/related/default