नौगाँव पुलिस ने आज मोटरसाइकिल और साइकिल चोरी करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है जिसमें दो नाबालिग आरोपी पकड़े गए हैं
नौगांव थाना क्षेत्र में पिछले दिनों से लगातार बढ़ रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए एसपी तिलक सिंह के निर्देशन पर एवं एसडीओपी श्रीनाथ सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बैजनाथ शर्मा के नेतृत्व में नौगाँव पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो नाबालिग लड़कों को पकड़ा है जिनसे 27 साइकिले और दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं पुलिस ने बताया कि यह दोनों नाबालिक लड़के लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे उसके बाद पुलिस हरकत में आई और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी विक्की और अजय पिता सतीश यादव और आरोपी हर्ष मिश्रा पिता बद्री प्रसाद मिश्रा निवासी न्यू कॉलोनी को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की वारदातें कबूल की और दो मोटर साइकिल समेत 27 साइकिल है बरामद कर ली है
इस कार्यवाही में एसआई मनोज यादव , एस आई अतुल झा, एएसआई ज्ञान सिंह, asi एसपी रावत आरक्षक हर दिन, वीरेंद्र, हृदेश, संग्राम, भूपेंद्र , राम राज , पदम जय राम , पंकज आदि शामिल रहे है
कुलदीप वर्मा
बुन्देली हलचल
+919171982882
+917999172716