विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य 251 फिट तिरंगा शोभायात्रा का आयोजन किया गया जो तिरंगा यात्रा सरस्वती शिशु मंदिर विधालय से प्रारंभ हो कर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मतंगेश्वर मंदिर, उसके पश्चात शिल्पग्राम पहुंची जहां पर भव्य एवं विशाल भारत माता की आरती की गई जिसमें नगर के सैकड़ो देशप्रेमी झूमते नजर आये और नगर के सभी विधालयों के छात्र-छात्राओं, बहनें, युवा एवं नगरवासियों ने सैकड़ो की संख्या में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं देशभक्ति का संदेश दिया,
आज की इस तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी राजनगर आईएएस श्री स्वप्निल वानखेड़े, योगेंद्र सिंह चंदेल जी ( योगी राजा) ,और अभाविप विभाग संयोजक माननीय विक्की सिंह तोमर जी, जिला संयोजक हिमांशु नायक, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य कविता राज उपस्थिति रही,
संपादक
राहुल रैकवार
बुन्देलीहलचल
खजुराहो