गरीबो का अनाज वारिश मैं हुआ गीला

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
पीडीएस ठेकेदार की लापरवाही से बारिश की भेंट चढ़ा गरीबों का राशन

 हरपालपुर। राशन की दुकानों पर भेजा जाने वाला गेहूं एवं चावल पीडीएस ठेकेदार की लापरवाही के कारण बारिश में भीग गया और वही राशन गरीबों में बांटा जाएगा  नौगांव वेयरहाउस से पीडीएस ठेकेदार बबलू महाराज द्वारा नौगांव तहसील के अंतर्गत  ग्राम सरसेङ में भेजा जा रहा था । गरीबों का राशन पानी की बारिश के कारण भीग गया पीडीएस ठेकेदार द्वारा ट्रैक्टरों पर परिवहन करते समय   तिरपाल डालकर नहीं बचाया जा सका ड्राइवर नरेश का कहना है कि सुबह से ही मौसम खराब था और रास्ते में अचानक बारिश  होने के कारण दोनों  ट्रैक्टरों में लगा 120 कुंटल गेहूं एवं चावल पानी में भीग गया वहीं एक कुंटल नमक की बोरी भी पानी में भीग गई।
 पीडीएफ ठेकेदारों की लापरवाही का खामियाजा राशन की दुकानदारों एवं राशन लेने वाली गरीब जनता को भुगतना पड़ता है वहीं शासन द्वारा दिया जाने वाला राशन खराब होकर गरीबों को मिलता है।
 क्या बोले अधिकारी
 आपके द्वारा जानकारी मिली है मैं जांच करा कर कार्यवाही करवा  करूंगा।
 बीपी सिंह तहसीलदार नौगांव
 मैं विजिट पर था और विजिट के दौरान ही मुझे दोनों ट्रैक्टरों पर बिना त्रिपाल के पीडीएस का राशन ले जाते हुए ट्रैक्टरों को देखा और ट्रैक्टरों के ड्राइवर को रुकवा कर नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक को भी निर्देशित किया कि जो माल गीला हो गया है वह राशन की दुकान पर नहीं उतरेगा और बारिश कम होने के कारण ऊपरी माल जो भीग गया है वह माल नागरिक आपूर्ति निगम जाएगा और भविष्य में त्रिपाल सहित परिवहन करने के भी मैंने निर्देश दिए हैं यदि ऐसा भविष्य में नहीं करते है तो उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी मैं गरीब जनता को खराब राशन नहीं देने दूंगा।
 ऋषि शर्मा 
फूड इंस्पेक्टर नौगांव

कुलदीप वर्मा
बुंदेलखंडी खबरे
+919171982882

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!