By -
बुधवार, जनवरी 29, 2020
0
बुन्देली हलचल
बहू ने अपशब्द कहकर किया अपमानित जिला अस्पताल में दर्शना कल्याण समिति द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में 3 साल से रही महिला फूलवती चौरसिया की बीमारी और वृद्धावस्था के चलते सोमवार को मौत हो गई। मौत की सूचना उसके बेटे को दी गई, लेकिन बेटे ने मां का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। जानकारी मिलने पर समाजसेवी जुटे। दवाब में बेटा भी आया, लेकिन अंतिम संस्कार नहीं किया और बोला- मां का अंतिम संस्कार किया, तो पत्नी जहर खाकर जान देने की धमकी दे रही है। मां के मरने की सूचना पर आई महिला की बेटी पूजा चौरसिया ने मां को लावारिस की तरह वृद्धाश्रम में रखने का भाई पर आरोप लगाते हुए बताया कि मां के अंतिम संस्कार तक के लिए भाई तैयार नहीं है। वृद्धाश्रम की सेविका अरुणा बुंदेला ने बताया कि वे वृद्ध महिला की मौत की सूचना देने उनके बेटे के घर गई थी, तो उनकी बहू उल्टा उनसे अपशब्द कहने लगी। बाद में समाजसेवियों ने यह बीड़ा उठाया।
Tags:
3/related/default