रास्ते बंद रीवा

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
रीवा *दबंगो ने दबंगई के दम पर किया आम रास्ता बंद*
====================
  रीवा जिले के नईगढी तहशील के अन्तर्गत  ग्राम पंचायत इटहा कला में गुंडेगर्दी और दबंगई के दम पर आम रास्ता को किया बंद ।
ग्राम पंचायत इटहा कला के द्वारा उस आमरास्ता में सन 2005 में मिट्टी और मोरम आपसी सहमति के आधार पर डलवाया गया था लेकिन अभी हाल में दबंगो ने आम रास्ता को बंद करके दबगई का परिचय दिये है ।
जहाँ एक ओर कमल नाथ की सरकार मध्यप्रदेश में कमल खिलाने में प्रयास   अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आगाज करके किया वही दूसरी ओर दबंगो ने आम रास्ते को बंद कर सरकार के आगाज को दे रहे  चुनौती ।
पीडित परमानंद पटेल ने बताया कि  आम रास्ता बंद होने के कारण मै पैदल मेड़ और खेत से होकर पैदल जाना पड़ता।
जिससे हमको और हमारे परिवार को घर से सड़क तक जाने मे भारी समस्या के सामना करना पडता है ।
बाइट  परमानन्द पटेल (पीड़ित)।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!