पत्रकार को दे डाली दी जान से मारने की धमकी

बुन्देली न्यूज़,
By -
0


मामला:स्कूल शिक्षक अब पत्रकारो की जान से मारने की बात कर रहे



घुवारा-नगर में इन दिनों स्कूल संचालको के दिन प्रति दिन हौसले बुलंद होते चले जा रहे। अब उन्हें न प्रशासनिक अधिकारियों का भय है न ही शिक्षा विभाग का भय नही है।अपनी मनमानी के चलते स्कूल का संचालन कर रहे है।वही कुछ स्कूल तो ऐसे भी है जो बगैर मान्यता के स्कूल का संचालन कर रहे है।ऐसा ही मामला छत्तरपुर जिला के तहसील घुवारा में एक शिक्षक को गुरु का दर्जा दिया गया है लोग गुरु को भगवान की तरह पूजते है और शिष्य उनका आश्रीवाद लेकर काम की शुरुवात करने से पहले आश्रीवाद लेना बड़ा सौभाग्य माना जाता है । लेकिन अब समय के साथ शिक्षक भी बदलते चले जा रहे आप इस इस ऑडियो को देखकर अंदाज लगा सकते है अब शिक्षक कितना सभ्य है।।।
बगैर मन्यता स्कूल संचालित है स्कूल का व्यापार बड़ी तेजी से चल रहा है और मनमानी फीस भी बसूली की जाती है जब हमारे सवांददाता राजा राम साहू ने इस खबर को बड़ी प्रमुखता से इस खबर को पेपर के माध्यम से प्रकाशित की थी।और जन जन तक इस स्कूल की समस्या के बारे में लोगो तक पहुचाई थी इस बात को लेकर स्कूल के शिक्षक भड़क उठे।नगर में स्थित प्रभु एकता विधा मंदिर निजी विद्यालय के शिक्षक ने एक पत्रकार को धमकी भरा फोन लगाया है। पत्रकार से आभद्रता पूर्वक व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी भी दी ।घटना के बाद पत्रकारों ने एकजुट होकर पुलिस को एक लिखित आवेदन दिया और न्याय के लिए गुहार लगाई। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास शुरु कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजाराम पिता काशीराम साहू (22) निवासी जगदीश मुहल्ला कसवा घुवारा थाना भगवां विभिन्न समाचार पत्रों में समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित करता है। विगत 22 जनवरी के अंक में उसनें बेब पोर्टल सहित अन्य समाचार पत्रों में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय की खबर प्रकाशित की थी। फर्जी स्कूल उजागर होनें के बाद विद्यालय संचालक एक हो गये और अधिकारियों से मिलकर मामले को रफा दफा करनें में लग गये।

पत्रकार राजाराम साहू ने पुलिस को बताया कि, गुरुवार सुबह 11:45 बजे घर पर था। मेरे मोवाइल फोन नं. 8109808685 पर 89822107977 से कॉल आया पूंछने पर उसने बाबू सिंह घोष प्रभु एकता विधा मंदिर स्कूल का शिक्षक बताया और बातचीत के दौरान उसने कहा कि, पिछले दिनों तुमने मैरे स्कूल की खबर प्रकाशित की थी मैं तुम्हें देख लूंगा। गाली गलौच करते हुऐ घर में घुसकर मारपीट कर सकल बिगाडने की बात कही। फोन पर धमकी मिलनें के बाद पीडित दहशत में होने के कारण उसनें पुलिस को साक्षय सहित लिखित आवेदन दिया।जिसपर भगवां थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506 आईपीसी का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास शुरु कर दिया।




घुवारा-सवांददाता:राजा राम साहू

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!