By -
सोमवार, जनवरी 06, 2020
0
नागरिकता संशोधन अधिनियम CAA- 2019 के समर्थन आज दिनांक
06-01-2020में मंडल ,हरपालपुर मैं जन जागरण ,कार्यक्रम , एवं हस्ताक्षर अभियान ,हरपालपुर नगर के वार्ड क्रमांक ११,१५,१३,१४ एवं ग्राम रानीपुरा ,पपटुआ , कराटा ,अलीपुरा में घर -घर जाकर जनसंपर्क कर के चलाया गया एवं इसके बारे मेंनागरिकों को समझाया गया इस कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालन किया मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह परिहारपूर्व मंडल अध्यक्ष महेश राय जनसंवाद कार्यक्रम के प्रभारी सुरेंद्र सिंह राजावत हस्ताक्षर अभियान के प्रभारी दिनेश दीक्षित कार्यक्रम में उपस्थित रहे . जिला उपाध्यक्ष महाराजपुर विधानसभा प्रभारी सुरेंद्र चौरसिया जी पूर्वजिला मंत्री विनोद वर्मा जिला पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश राय बंसीलाल रैकवार रामस्वरूप नेक्या, एवं समस्त भारतीय जनता पार्टी के जेष्ठ श्रेष्ट कार्यकर्ता कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित रहे
3/related/default