मप्र / 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च और 10वीं की 3 मार्च से शुरू होंगी; एमपी बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल

बुन्देली न्यूज़,
By -
0

मप्र / 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च और 10वीं की 3 मार्च से शुरू होंगी; एमपी बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल



मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा 2020 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षा का फाइल फोटो।

  • इस बार मार्च में ही संपन्न हो जाएंगी पूरीपरीक्षाएं, 31 को आखिरी पेपर होगा
  • दोनों परीक्षाओं में करीब 19 लाख नियमित और करीब 4 लाख प्राइवेट विद्यार्थी शामिल होंगे
  • भोपाल शिक्षा विभाग. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षण मंडल (एमपी बोर्ड) द्वारा संचालित 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह में प्रारंभ होंगी। कक्षा 10वीं (हाई स्कूल) की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेंगी, वहीं 12वीं (हायर सेकेंडरी स्कूल) की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक संपन्न होंगी। मंडल के सचिव अनिल सुचारी ने गुरुवार को दसवीं-बारहवीं परीक्षा 2020 का टाइम टेबल जारी कर दिया। यह पहली बार है जब परीक्षाएं मार्च में शुरू होकर मार्च में ही संपन्न हो जाएंगी।
    दोनों परीक्षाओं में करीब 19 लाख नियमित और करीब 4 लाख प्राइवेट विद्यार्थी शामिल होंगे।परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। छात्रों को सुबह 8.30 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। टाइम टेबल के बारे में पूरी जानकारी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध है। छात्र वेबसाइट के मुख्य पेज के टाइम टेबल कॉलम में क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि गुरुवार देर रात तक वेबसाइट के अपडेट नहीं होने के कारण वर्ष 2019 की परीक्षाओं का टाइम टेबल उसमें अपलोड दिखाई दे रहाहै।
    10वीं का एग्जाम शेड्यूल
    12वीं का एग्जाम शेड्यूल
    10वीं का एग्जाम शेड्यूल दिव्यांगों के लिए
    12वीं का एग्जाम शेड्यूल दिव्यांगों के लिए
    डीपीएसईएग्जाम शेड्यूल
    शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा का शेड्यूल


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!