By -
शनिवार, फ़रवरी 15, 2020
0
हरपालपुर में पदस्थ नर्स के साथ चलती ट्रेन में हुई छेड़छाङ
हरपालपुर। नगर के रेल्वे स्टेशन परिसर में यात्रा कर रही एक महिला जो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर में नर्स के रूप में पदस्थ है के साथ ग्वालियर से हावड़ा की ओर जाने वाली चंबल एक्सप्रेस में सुबह करीब10:32 पर स्टेशन पर पहुंची अज्ञात बदमाशों ने नर्स के मऊरानीपुर से अपने बच्चों के साथ अपनी ड्यूटी पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर आ रही थी की चलती हुई ट्रेन में महिला के साथ कुछ लोग अश्लील भाषा का प्रयोग करने लगे महिला ने अज्ञात बदमाशों का अपने मोबाइल से वीडियो बनाया इस पर उन लोगों ने महिला का मोबाइल छीन लिया महिला ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए रेलवे स्टेशन हरपालपुर पर ट्रेन आते ही महिला ने चिल्लाना शुरु कर दिया और स्टेशन पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। इस पर महिला ने अज्ञात बदमाशों को ट्रेन से खींचना शुरू कर दिया यह हाइटैक ड्रामा रेलवे स्टेशन पर करीब आधा घंटे तक चलता रहा लेकिन पुलिस के पहुँचने पर पुलिस ने मामले को शान्त करने की कोशिश की लेकिन महिला ने हरपालपुर थाने में पदस्थ आरक्षक पर अपराधी को भगाने का आरोप भी लगा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला प्रथमिक स्वस्थ्य केन्द्र हरपालपुर में पदस्थ नर्स है जो मऊरानीपुर से चंबल ट्रेन से बैठकर हरपालपुर अपनी ड्यूटी करने अपने दो बच्चों को लेकर आ रही थी ट्रेन में यात्रा कर रहे अज्ञात बदमाशों ने सीट पर बैठे हुए थे और महिला को आपत्ति जनक टिप्पड़ी करने लगे जब महिला ने इस का विरोध किया तो महिला के साथ बैठे बच्चो को ट्रेन से फेकने की धमकी देने लगे और गाली गलौच करके महिला को अपमानित किया, जैसे ही हरपालपुर स्टेशन परिसर में ट्रेन रुकी तो 100 डायल को महिला ने पुलिस को सूचना भी दे दी और वही से चिल्लाना शुरु कर दिया। स्टेशन परिसर में पुलिस ने पहुँचकर ट्रेन से अपराधियो को पकड़ लिया महिला ने आरोप लगाया हरपालपुर पुलिस ने बदमाशों को पकड़कर 100 डायल में बैठा लिया और नर्स ने अपने फोन से आरोपियों की वीडियो भी बनाई थी। मोबाइल भी पुलिस ने ले लिया और आरोपियो को भगाने में पुलिस कामयाब रही।यह ड्रामा एक घण्टे तक चलता रहा लेकिन किसी ने महिला की एक न सुनी । जब महिला स्थानीय थाने में न्याय की गुहार लगाने पहुंची तो थाना प्रभारी ने घटना रेलवे परिषर की होने के बताते बोला की ये मेरा कार्य क्षेत्र नही है रेल्वे स्टेशन का बताकर पुलिस ने अपना पल्ला झाड़ लिया जबकि हकीकत यह है कि यदि कोई भी घटना रेलवे परिसर ग्राउंड में होती है स्थानीय पुलिस द्वारा जीरो पर प्रकरण पंजीबद्ध कर जीआरपी थाने को भेज दिया जाता है लेकर हरपालपुर पुलिस ने ऐसा नही किया। महिला के साथ हुए अन्याय के कारण व स्थानीय पुलिस द्वारा असहयोगात्मक रवैया अपनाने के चलते महिला नर्स वरिष्ठ अधिकारियों के पास जाने के लिए बाध्य हो गई।
Tags:
3/related/default