हरपालपुर। नगर के पुराने स्टेट बैंक के पीछे खटिकयाना मोहल्ला में श्रीवास परिवार के यहां 16 फरवरी को शादी समारोह था और रात्रि करीब 11:00 बजे जयमाला कार्यक्रम के दौरान थाने के समीप किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जबकि दोनों ही पक्ष एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं और दोनों ही हिस्ट्रीशीटर है लेकिन इस दौरान शादी समारोह में लड़की के भाई के ऊपर मोहल्ले के रहने वाले ने कल्लू फिरोज अकरम ने मारपीट कर दी और जमकर हाथापाई एवं बेल्ट चले और एक दूसरे के ऊपर ईंटें फेंकें गए और जमकर बेल्ट मारे गए उस समय विवाद काफी बढ़ा हुआ था और जोर जोर के चीखने की आवाज आ रही थी लेकिन रात्रि में ही मामले को शांत कर दिया गया लेकिन दूसरे दिन दूसरे पक्ष के लोगों ने निक्की श्रीवास को गल्ला मंडी पार्क के पास दोस्तों से बनवाया और फिरोज कल्लू ने पनवाङी एवं छतरपुर नौगांव से लड़कों को बुलाकर श्रीवास के यहां शादी वाले घर में ही रखी ईटों के चटटे से ईटें निकाल कर जमकर पत्थर फेंके इसमें लड़की पक्ष के कई रिश्तेदार घायल भी हो गए और सुरेश श्रीवास ने बताया कि हमारे यहां रिश्तेदार लक्ष्मी और गुड्डूी के पत्थरबाजी के कारण पैरों में चोटें आई है उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जबकि दूसरा पक्ष हिस्ट्रीशीटर होने के कारण अपने यहां बाहर से बुलाए गुंडों से नगर में आतंक मचाने के उद्देश्य मारपीट की और पुलिस में महिलाओं को भेजकर रिपोर्ट दर्ज कराने भेज दिया पुलिस ने दोनों पक्षों के ऊपर प्रकरण पंजीबद्ध करके मामले को विवेचना में ले लिया है।
बुन्देली न्यूज़
7999172716