◾फरियादी थाने मैं लगाता रहा न्याय की गुहार।

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
◾फरियादी थाने मैं लगाता रहा न्याय की गुहार।
◾बच्चें के माता पिता ने पुलिस पर आरोपी शिक्षक की मदद करने और राजीनामे के लिए दबाव डालने के आरोप लगाए।


◾हरपालपुर।बीते रोज थाना क्षेत्र के अंतर्गत  जिला छतरपुर नौगांव तहसील के अंतर्गत शासकीय नवीन पाठशाला मैं पदस्थ उमाशंकर त्रिपाठी उर्फ(बल्लू जी) जी के द्वारा उसी स्कूल मे अध्ययनरत कक्षा 6वीं के छात्र  को मारने  का मामला सामने आया था, जो मामला 30 जनवरी का था जिसमे बच्चे के माता पिता द्वारा हरपालपुर थाने मैं उक्त घटना को लेकर आवेदन दिया गया था। और पुलिस के द्वारा मामले में बच्चे का मेडिकल नौगाँव के स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया था पर बच्चे के माता पिता के कहने के अनुसार थाने मैं पदस्थ गिरीश तिवारी जी के द्वारा बोला गया कि टी आई साहब नही है आप  लोग सोमवार को आना और कोई आवेदन की पावती नही दी गयी वही, आज दिनांक 2 फरवरी को बच्चे के पिता के पास हरपालपुर थाने से बुलावा आया कि आप थाने आ जाओ तो वो लोग थाने पुहंचे तो टीआई  दिलीप पांडेय ने उन्हें डरा धमकाया गया व धमकी देकर परिजनों पर  समझौता का दबाब डाला और नही तो तुम्हे जेल में डाल दूंगा तब उनकी नही मानी तो वो बोले कि समझौता कर लो मैं उनका ट्रान्सफर कर दूंगा अधिकारियों से बोलकर मैं उनकी बात तो अनसुनी करए बोला श्रीमान जी उन्होंने मेरे लड़के को बहुत मारा औऱ साथ ही साथ गांव ऐसे और बी लड़के है जिन्हें इन्होंने बेरहमी से मारा एक बार तो इन्होंने एक बच्चे तो इतना मारा था कि उसके कान से खून बहने लगा था, उसके पश्चात मैं आश्वासन देकर 155 के तहत एन सी आर की जो कि गलत है। यह शिक्षक हमेशा विवादों के घेरे में रहा है। और इसके ऊपर कई मामलों में थाने में मामला दर्ज किये जा चुके हैं। 

कुलदीप वर्मा
साधना न्यूज़
बुन्देलीहलचल
9171982882

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!