By -
शनिवार, फ़रवरी 22, 2020
0
जो किये बादे वो करेंगे पूरे:-विधायक नीरज विनोद दिक्सित
चुनाव से पूर्व नीरज दिक्सित ने हरपालपुर की जनता से कुछ बादे किये थे,
अब वो उन सभी बाधों को पूरा करने लगे हुए है, उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र मे बोला था आपके राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय मैं सभी शिक्षक परमानेंट लाएंगे वो आज आप सभी कॉलेज स्टूडेंट देख सकते है कि महाविद्यालय मैं 11 नए टीचर आ चुके है , ठीक उसी क्रम दूसरी बड़ी समस्या थी अपने हरपालपुर के प्राथमिक स्वथ्य केंद्र मैं डॉ की नियुक्ति आज वो नियुक्ति बी पूरी होने के साथ साथ गुढे मैं सालो के बंद पढे हॉस्पिटल को ना सिर्फ चालू कराया वल्कि वहा एक परमानेंट डॉ की नियुक्ति बी कराई अब रहा हरपालपुर की सबसे बड़ी समस्या वो पीने के पानी की उसके संबंध मे जब विधायक जी से पूछा गया तो उन्होंने बोला अप्रैल से पहले घरों मैं पानी की व्यस्था घसान परियोजना से पूरी हो जाएगी,
बुन्देली न्यूज़
Tags:
3/related/default