पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप होने पर टीआई ने किया छेड़छाड़ का मामला दर्ज

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
सगे जेठ ने महिला के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने मामूली एनसीआर दर्ज कर पीढित महिला को किया गुमराह

पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप होने पर टीआई ने किया छेड़छाड़ का मामला दर्ज


पुलिस अधीक्षक का हस्तक्षेप होने से भड़की अलीपुरा थाना प्रभारी फरहा खान ने पत्रकारो से की बदसलूकी

:हरपालपुर-थाना क्षेत्र के ग्राम सरसेड़ में  आज दोपहर करीब 2बजे ग्राम सरसेड में एक महिला के साथ उसकी ही जीत के द्वारा मारपीट व बुरी नजर से कमरे में घसीट कर गलत काम करने की की जा रही थी कोशिश महिला के चीखने चिल्लाने के बाद उसकी सास  जब कमरे में पहुंची तो उसने बताया कि मेरा बड़ा लड़का मेरी बहू के साथ जबरदस्ती गलत काम करने की कोशिश कर रहा था मेरे विरोध करने पर उसने मेरे साथ भी मारपीट की महिला के द्वारा डायल हंड्रेड को फोन लगाकर पुलिस को मौके पर बुलाया फरियादी व आरोपी दोनों को 230 के करीब थाने में लाए इस मामले को एक घंटा बीत गया था थाना प्रभारी श्री दिलीप पांडे थाने में स्थित अपने कमरे में ही बनी रहे फोन पर ही उन्होंने आरोपी को एनसीआर 155 की कार्रवाई करने के आदेश दे दिए जब मीडिया को इसकी भनक लगी तो मीडिया भी थाने पहुंची महिला के काफी चीखने चिल्लाने के बाद भी उचित कार्रवाई न किए जाने को लेकर महिला काफी क्रोधित थी क्योंकि उसके साथ पहले भी उसके जेठ के द्वारा दो बार मारपीट बाग छेड़खानी हो चुकी थी इस बात को वह थाने में चेक चेक कर मीडिया कर्मियों के सामने कह रही थी कार्यवाही ना करने की बात सुनकर जब मीडिया कर्मियों ने टीआई साहब को फोन कर बताया कि श्रीमान जी कार्यवाही छेड़खानी की क्यों नहीं हो रही है तो टीआई महोदय का कहना था कि आप क्या उसके घर के हैं या आपने थाने का ठेका ले रखा है ऐसी अभद्र भाषा में महोदय की बात सुनकर मीडिया कर्मी ने छतरपुर पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार सौरभ को टीआई साहब के द्वारा कही गई रिकॉर्डिंग और महिला के द्वारा अपनी बात सुनाने का वीडियो जब पुलिस अधीक्षक महोदय को भेजा तो उनके द्वारा कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।               
      टीआई महोदय ने महिला की एफ आई आर लिखने के लिए महिला का होना कानूनी तौर पर जरूरी है इसलिए अलीपुरा प्रभारी फरहा खान को आनन-फानन में हरपालपुर आने के आदेश दिए गए जिससे महिला के साथ हुई घटना एफ आई आर दर्द की जा सके महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए जो आवेदन लिखवाया था उस आवेदन से नाराज फराह खान अलीपुरा प्रभारी ने आवेदन लिखने वाले को थाने में एक कमरे में बुलाया और कहने लगी ऐसा आवेदन क्यों लिखा है इस आवेदन में परिवर्तन करिए  तो आवेदन लिखने वाले शिवम सोनी के द्वारा बताया  कि महिला  के साथ जो घटना हुई है उसने ही सामने बैठकर आवेदन लिखवाया है जो सही है उसी आवेदन पर कार्रवाई करो तो फराह खान अलीपुरा प्रभारी जो कि एसपी तक शिकायत पहुंचाने से नाराज थी तुरंत भड़क गई और उन्होंने तो शिवम सोनी बा उसके साथ खड़े हुए पत्रकारों को मुकदमा दर्द करने की धमकी भी दे डाली          
  पुलिस के इस रवैया से नाराज पत्रकारों ने छतरपुर पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार सौरभ से दूरभाष पर तुरंत सूचना देते हुए शिकायत की पुलिस अधीक्षक महोदय का कहना था कि महिला के साथ जो घटना घटी हुई है उसके आवेदन पर ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

क्या बोले डीआईजी
जब इस मामले की जानकारी पत्रकारो ने डीआईजी से बात हुई तो डीआईजी विवेक राज सिंह ने कहा जो एसआई फरहा खान ने पत्रकारो के साथ बदसूली कि हे में एसपी से बात करकर इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाता हूँ,
www.bundelenews.in
Dipkuldip@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!