By -
शुक्रवार, फ़रवरी 14, 2020
0
*हरपालपुर पुलिस की गस्त होने के बाबजूद भी अज्ञात चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को दिया अंजाम*
*अपराधियो के हौसले बुलंद, गस्त लगने के बाबजूद भी चोरी की घटना मामला*
:हरपालपुर-थाना क्षेत्र के स्टेशन मोहल्ले में चोरी होने की खबर है बताया जा रहा है इससे पूर्व गालान रोड मैं बी चोरी की घटना घट चुकी, पुलिस द्वारा नगर में रात्रि के समय गस्त होने के बाबजूद नगर मैं इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही है,बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है, नगर के लोग दहसत में पुलिस की गस्त लगने के बाद भी आरोपी चोरियों को अंजाम दे रहे है इससे सोभाविक है पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे चर्चा।
मिली जानकारी के मताबिक-हरपालपुर नगर के स्टेशन मुहल्ला वार्ड नं 5 में गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने एक ही रात दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया।जिसमे नगर में निवासी मोहम्मद तोहिद डीजे वाले एवं रामकिशन राय के यहाँ चोरी की वारदात हुई।
फरियादी मोहम्मद तोहिद ने बताया मेरे घर में अज्ञात चोरों ने मेरे घर मे घुस गए मेरे घर से सात सौ ग्राम चांदी,18 ग्राम सोना,चार सोने की चूड़ियां, अंगूठी,टॉक्स, व बच्चों की हाय चांद चार सोने के,पायल,समेत आठ हजार रुपये नगदी लेकर बदमाश रफूचक्कर हो गए।
पीड़ित द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई पुलिस ने दोनों के घरों में जाकर मामले की छान बिन की जा रही है वही पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
टीआई दिलीप पांडे का कहना है मैने दोनों घरों में जाकर जांच की जिसमे घरों में समान बिखरा पाया गया मैंने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया पुलिस जांच में जुटी हुई है
बुन्देलीहलचल
Tags:
3/related/default