By -
बुधवार, फ़रवरी 05, 2020
0
पंचम सर्वजातीय कन्या सामुहिक विवाह सम्पन्न,
आज नगर हरपालपुर के बारिया धाम मारुति मानस संघ द्वारा पंचम सर्वजातीय कन्या विवाह का आयोजन किया गया था जिसमे क्षेत्र के निर्धन परिवारो की बच्चियों का सामुहिक विवाह कराया गया जो परिवार गरीबी के चलते अपनी बच्चियों के विवाह करने असमर्थ थे उन बच्चियों का विवाह समिति के द्वारा कराया इस समिति का गठन 2016 मैं किया गया था यह समिति हर वर्ष कन्या विवाह का आयोजन करती इस वर्ष समिति के द्वारा 11 कन्याओं का विवाह कराने के साथ साथ उन्हें घर गृहस्ती की चीजें के साथ साथ सोने और चांदी के आभूषण भेंट किये गए,
कुलदीप वर्मा
साधना न्यूज़
बुन्देलीहलचल
9171982882
Tags:
3/related/default