क्या ये शिक्षा का व्योसाय चल रहा..?

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
बिना परीक्षक चल रही ट्रिपल सी सर्टिफिकेट कोर्स की ऑनलाइन परीक्षा,


राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के नाम पर फर्जी वाङा
हरपालपुर। नगर में चल रहे  ट्रिपल सी एग्जाम  में जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है नौकरी में लगने वाले ट्रिपल सी सर्टिफिकेट कोर्स को पास करने के लिए नगर के एक प्राईवेट मकान में चल रही है  जबकि  नियमानुसार  जहां प्रशिक्षण होता है  वहीं पर ऑनलाइन परीक्षा ली जाती है।
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के द्वारा शासकीय नौकरी में लगने वाले ट्रिपल सी सर्टिफिकेट कोर्स की ऑनलाइन परीक्षा कराने में गड़बड़ी सामने आई है। जब मीडिया की टीम  लहचूरा रोड स्थित  बृज पुरम कॉलोनी में  एसएस कंप्यूटर कॉलेज नई गल्ला मंडी रोड पर संचालित हो रही थी। प्रवेश पत्र में परीक्षा का समय  दिनांक 6 फरवरी शाम 4:00 बजे  90 मिनट के पेपर  अंकित था। लेकिन यह परीक्षा 6 फरवरी को नही करा कर 7 फरवरी को निर्धारित समय से पहले 1 दिन बाद कराई गई। मीडिया की टीम के पहुंचने पर सेंटर संचालक आलोक शर्मा वहां मौजूद नहीं थे लेकिन महेश चौरसिया अपने अन्य साथियों के साथ परीक्षा को करा चुके थे जब मीडिया ने परीक्षा के संदर्भ में और छात्रों के संदर्भ में जानकारी मांगी तो महेश चौरसिया ने जानकारी देने से मना कर दिया लेकिन टीम जब परीक्षा सेंटर के अंदर पहुंची तो वहां पर सीसीटीवी कैमरे उपलब्ध नहीं थे और ना ही परीक्षा टाइम पर कोई भी परीक्षार्थी मौजूद था। परीक्षा सेंटरों पर लगे कैमरों से परीक्षा की मॉनिटरिंग की जाती है इसीलिए कैमरे लगाकर ऑनलाइन परीक्षा ली जाती है परीक्षा सेंटर संचालकों द्वारा इन नियमों को ठेंगा दिखाते हुए परीक्षा एक दिन बाद निर्धारित समय से पहले ही करा ली गई थी और बच्चों के उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर मौजूद थे जब इस बारे में विस्तृत जानकारी ली तो मालूम चला कि समता पब्लिक स्कूल चुरवारी के नाम से प्रो उमाशंकर त्रिपाठी के नाम से मौजूद था जबकि सेंटर चुरवारी में   परीक्षा नहीं कराई जा रही है और  हरपालपुर स्थित प्राइवेट कमरे में परीक्षा स्थल से कैमरे  नदारद मिले।
 ट्रिपल सी परीक्षा का फर्जीवाड़ा इस बात का प्रतीक है कि बाल मंदिर में भी इसकी परीक्षाएं प्रशिक्षण सेंटर पर ली जाती है लेकिन गेट पर ताला लगा दिया जाता है जिससे कि कोई भी एग्जामनर अथवा चैकर  चेक करने आए तो गेट पर  आने तक ताला खुलने से पहले बच्चों से सुव्यवस्थित तरीके से एग्जाम दिलाया जा सके और इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए ना एसडीएम को जानकारी दी जाती है और ना ही स्थानीय थाने में इसकी सूचना दी जाती है पूर्व में भी यह फर्जीवाड़ा उजागर हुए हैं लेकर कुछ छात्रों ने नाम ना छापने की शर्त पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण नहीं देने और परीक्षा में पास कराने के बदले में तीन से चार हजार रुपये बसूले जाते हैं। जबकि 690 रुपये ऑनलाइन परीक्षा फीस निर्धारित है। और सीधे एग्जाम दिला दिया जाता है और सर्टिफिकेट पास होने का दिया जाता है।
 क्या बोले अधिकारी
 ट्रिपल सी एग्जाम सेंटर की जानकारी मुझे नहीं है और यदि इस प्रकार धांधली हो रही है तो मैं वहां जाकर चेक करूंगा।
 बीवी गंगेले
 एसडीएम नौगांव
 नगर में चल रहे एग्जाम सेंटर की जानकारी मेरे थाने में नहीं दी गई और ना ही इसकी कोई सूचना मेरे थाने में उपलब्ध है।
 दिलीप कुमार पांडे
 टीआई हरपालपुर

बुन्देलीहलचल

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!