बेखौफ चोरों ने एक और घर को बनाया निशाना, ले उड़े सोने चांदी के आभूषण।

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
महीने भर  में चोरों ने 7 घरों को बनाया  निशाना, 2 घरों से नगदी व आभूषण  चोरी करने  में कामयाब रहे चोर।

आपराधिक वारदातों पर लगाम नहीं लगा पा रही, हरपालपुर पुलिस,

बेखौफ चोरों ने एक और घर को बनाया निशाना, ले उड़े सोने चांदी के आभूषण।

हरपालपुर  नगर में चोरों का हौसला एक बार फिर सातवें आसमान पर है। फरवरी माह बीतने को है इस महीने भर में लगभग 7 घरों को निशाना बने चुके है जिसमे से आधे घरों से चोरी करने में सफल रहे। इस प्रकार की वारदातें सामने आ चुकी हैं। चोरों ने इस महीने कि 14 फरवरी शुक्रवार की रात नगर मे स्टेशन मुहल्ला में  चोरों ने पांच मकानों के ताले तोड़े थे। लेकिन चोर  पांच में से एक ही घर में  स्टेशन मुहल्ला निवासी  तौहीद खां के ही मकान में ही चोरी करने में सफल रहे थे।  जिसमे चोरों ने नगदी, जेवरात सहित सहित 50 हजार रुपए से अधिक की चोरी का सामान  ले उड़े थे। दो दिन बाद शनिवार को कपासमील कॉलोनी में रहने वाले आशाराम रैकवार के सूने मकान में  ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था। लेकिन जब परिवार के लोग  शादी से घर वापिस लौटा तो घर मे चारों तरफ सामान बिखरा पड़ा था।  लेकिन चोर समान ले जाने में नाकामयाब रहे। घर के ताले व सामान  बिखरा पड़ा  होने कि पुलिस को इस मामले की जानकारी दी इसके बाद देर रात  पहुँची पुलिस ने मकान का मुयायना किया। वहीं मंगलवार की रात  25 फरवरी को वार्ड नंबर 2 अरजरिया कॉलोनी में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया परिवार शादी समारोह में गया था जब  परिवार के शादी समारोह से वापिश घर आया तो बाहर गेट का ताला टूटा पड़ा था और अंदर देखा तो गोदरेज अलमारी व बक्से के ताला टूटा मिला जिसमें रखे मां और बहिन के सोने व चांदी के जेवरात चुरा कर ले गए। जब परिवाजनों ने चोरी की घटना की जानकारी डायल 100 को दी। उल्लेखनीय है कि हरपालपुर थाना क्षेत्र व नगर में लगभग  रोज ही चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं जिससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहें है। जानकारी के अनुसार सुने घरों व डीजे  की तेज आवाज व शादी समारोह के दिन चोरी की घटनाओं को चोर  घरों  में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है।
चोरों के डर से लोगों ने रात में बारात या रिश्तेदारियों में जाना छोड़ दिया है। नगर में हो रही चोरी को घटनाओं को  लेकर चोरों का डर  नगरवासियों को सताने लगा है। लगातार हो रही वारदातों से नगर के लोगों में दहशत का माहौल है।
बहरहाल पुलिस  द्वारा चोरी की वारदातों पर शिकायत दर्ज कर ली जाती है।लेकिन  चोरों की तलाश करने में पुलिस अभी तक नाकामयाब रही है।जिस तरीके से चोरी की घटनायें बढ़ रही हैं उससे बड़े गिरोह के सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है लेकिन पुलिस अभी तक  चोरों तक पहुंचने में असफल रही है।


कुलदीप वर्मा
बुन्देली न्यूज़
9171982882

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!