By -
शनिवार, फ़रवरी 29, 2020
0
ब्रेकिंग न्यूज़ हरपालपुर
हरपालपुर प्रथमिक स्वस्थ्य का सीएमएचओ ने किया औचिक निरीक्षण,लापरवाही पाने पर कर्मचारियों को लगाई फटकार
छत्तरपुर-जिले में नवायुक्त अधिकारियों के कमान संभलते ही हर विभागों के लगातार किए जा रहे ओचिक निरीक्षण ।
जिला सीएमएचओ ने नौगांव हॉस्पिटल निरीक्षण करने के बाद से हरपालपुर प्रथमिक स्वस्थ्य केंद्र का किया औचिक निरीक्षण,
सीएमएचओ ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में साफ सफाई ओपीडी, गर्भवती महिलाओं के एजिस्टेशन,और पीने केपानी की समस्याओं व बिजली की समस्याओं को देखते हुए एक हफ्ते का आश्वासन देते हुए 7 दिवस के अंदर समस्याओं से निजात दिलाने की बात कही, जब उनसे पूछा गया कि जिन महिलाओं के डिलेवरी हॉस्पिटल मैं हुई उनको जो शाशन सहयोग राशि मिलनी थी वो उन्हें नही मिल पा रही तो chmo ने bmo साहब को आदेश देते हुए बोला कि जल्द जल्द सभी का रुका हुआ पैसा दिलाये जाए, बसके पशचात मुख्याधिकारी जी ने डिपार्टमेंटल सम्बन्धी सभी दस्तावेजों की की जांच की,
Tags:
3/related/default