भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि एडीशनल एसपी जयराज कुबेर के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने मामले को तत्काल सुलझाने के लिए हर बिन्दु पर जांच कर पुख्ता सबूत जुटा लिए हैं। पुलिस ने इस मामले में सीसी टीव्ही कैमरे के फुटेज हासिल कर संदेह के आधार पर कुछ लोगों को कल रात ही पूछ-ताछ के लिए धर लिया था। संदेहियों से पूछ-ताछ में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। लेकिन मामला हाई प्रोफाईल होने के कारण पुलिस बिना पुख्ता सबूत हासिल किए खुलासा करने से परहेज कर रही है। इस लिए पुलिस संदेहियों के बयानों के आधार पर ताबड़-तोड़ सबूत जुटाती जा रही है। सूत्र बताते हैं कि पूरा मामला खुलकर सामने आ गया है। पुलिस जब खुलासा करेगी तो आम लोग चौंक जाएंगे। पुलिस आज-कल में मामले का खुलासा कर देगी। एसपी तिलक सिंह ने इस मामले में एसडीएम पर हमला करने के आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये का इनाम भी घोषित कर दिया है। एसपी द्वारा जारी उद्घोषणा के अनुसार सिटी कोतवाली में दर्ज अपराध क्रमांक 42/20 पर आईपीसी की धारा 307, 353, 427, 452, 506, 336/34 एवं सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी की सटीक सूचना देने वाले या गिरफ्तारी कराने वाले को 10 हजार का नगद इनाम दिया जाएगा।
कुलदीप वर्मा
साधना न्यूज़
बुन्देलीहलचल