By -
रविवार, फ़रवरी 09, 2020
0
युवती ने अपनी शादी के 3 दिन पहले अपने प्रेमी की साथ पेड़ से फाँसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली दरअसल
घटना बाहरपुरा गांव की जहां पर रहने वाली सुषमा अपने गांव के नीरज से प्यार करती थी एवं साथ जीने मरने की कसमें दोनों ने खाई थी लेकिन कुछ दिन पहले प्रेमिका की सगाई हो गई जिससे दोनों काफी उदास रहने लगे शादी के महज 3 दिन पहले ही दोनों ने आज रात्रि को खेत मैं पहुंच कर आम के पेड़ से एक रस्से से दोनों ने फांसी लगा ली दोनों ने साथ जीने मारने की कसम खाई थी साथ जी नही सके लेकिन मौत को एक साथ गले लगा लिया दोनों का करीब दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन दोनों परिवार शादी को तैयार नही थे लड़की की मर्जी के बगैर परिवार वाले लड़की की शादी कर रहे थे
पुलिस ने मौके पर पहुच कर दोनों शवों का पंचनामा कर पी एम के लिये राजनगर भेजा,
राहुल रैकवार
बुन्देली हलचल
खजुराहो
Tags:
3/related/default