तहसीलदार ने ब्यापारी के गोदाम पर मारा छापा
12 सो क्वांटल चने सहित गोदाम सील
हरपालपुर करीब 10 बजे के लगभग तहसीलदार नोगांव दुआरा हरपालपुर के राजपूत कॉलोनी में अशोक गुप्ता रानीपुर रोड हरपालपुर में स्तिथ गोदाम पर तहसीलदार ने की छापामार कार्यवाही की जहा मोके पर लगभग 12 सो क्बांटल चना मोके पर मिला और अशोक गुप्ता के गोदाम की जिम्मेदारी संभाले हीरालाल राय से पूछताछ कर कार्यवाही की लगभग12 सो क्वांटल चना भरा मिला गोदाम में कार्यवाही के दौरान कोई भी दस्तावेज नही मिले चने के
तहसीलदार भानुप्रताप सिंह ने कार्यवाही करते हुए चने के भण्डार गोदाम का पंचनामा बनाकर किया सील ।
बता दे कि यह बही ब्यापारी है जो बिना लायसेंस की इफ्को खाद भारी मात्रा में किसानों को अधिक दामों में बेचता है और यह भी जनचर्चा है कि यहा नकली खाद up से मंगाकर किसानों को बेची जाती है ब्यापारी के सील हुए गोदाम की जांच की जाए तो भारी मात्रा में खाद हो सकती है बरामद
जब इस संबंध में तहसीलदार भानु प्रताप सिंग से चर्चा की तो उन्होंने कहा में जांच करूंगा अगर बिना लाइसेंस के खाद बरामद होती है तो में कारबाही करूंगा।।
कुलदीप वर्मा हरपाhttps://youtu.be/nG1Zl03dqHoलपुर
www.bundelenews.in
Waw
जवाब देंहटाएं