हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 46 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत ।

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 46 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत ।

 नौगांव । नगर से निकले नेशनल हाइवे रोड स्तिथ कुबेर कालोनी में अपना खुद का मकान निर्माण कर रहे मुन्ना अहिरवार पिता हरिया अहिरवार निवासी लोहड़ी महोबा उत्तरप्रदेश जो कुबेर कालोनी में मकान के काम मे लगा हुआ था तभी मुन्ना अहिरवार मकान की बीम में सरिया डाल रहा था  मकान के ऊपर से निकली 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाईन में अचानक लोहे का सरिया टच हो गया हाईटेशन लाइन की चपेट में आते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई मुन्ना के परिजन जो बन रहे मकान के बगल झोपड़ी बनाकर रह रहे थे तभी पड़ोसी ने बताया कि मुन्ना बीम पर पड़ा हुआ है तब परिजनों ने मकान के अंदर देखा तो रेक की बीम पर हाथ मे सरिया लिए हुए मुन्ना मृत अवस्था मे पड़ा था मृत अवस्था मे पड़ा देख परिजन चीखने चिल्लाने लगे और डायल 100 सहित पुलिस को सूचना दी मोके पर पहुची पुलिस ने जांच कर पंचनामा बनाते हुए पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हबाले कर दिया ।

www.bundelenews.in
Dipkuldip@gmail.com


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!