किसानों की फसल हुई चौपट
रिमझिम बारिश व तेज हवाओं ने किसानों की उड़ाई नींद
हरपालपुर के निकटवर्ती ग्रामो मैं रात्रि को बारिश के साथ तेज हवा के चलते किसानों की फसल चौपट हो गई प्राकृतिक आपदा से किसान हुआ फिर से परेशान।
मिली जानकारी के मुताबिक-ग्राम नाउपहारिया,चपरन, लहदरा तोड़ी मडोरी अमा महेड परेथा बोदी भद्ररा, इत्यादि गांवों में बारिश के साथ तेज हवा होने के चलने से किसानों की फसलें काफी मात्रा में फसले चौपट हो गई।
किसानों ने बताया रात्रि को करीबन 10 बजे के लगभग रिमझिम बारिश के साथ तेज हवा चलने से किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा है. पूरी रात्रि रिमझिम बारिश के साथ हवाओ का प्रकोप जारी रहा।
वही किसान शिवकुमार, रामकुमार ने बताया हमने गेंहू,चना,जवा आदि की फसल खेत मे उगाई गई थी बारिश के साथ तेज हवा होने के कारण हम लोगो की फसलें 30 से 40 प्रतिशत पूरी तरह फसल बर्बाद हो गई।नगर के आस पास के ग्रामीणों क्षेत्रो में रिमझिम बारिश व हवाओ का कहर देखने को मिला साथ मे किसानों की फसल चौपट हो गई किसानों के नुकसान होने पर ग्रामीण के लोग मौसम को कोसते नजर आ रहे है, अब देखना है सरकार किस प्रकार से उनकी मदद करती है
www.bundelenews.in
Dipkuldip@gmail.com