By -
शनिवार, मार्च 14, 2020
0
रेल्वे स्टेशन परिसर में भीगा पड़ा रहा यूरिया,मौके पर देखने नही पहुचा जिम्मेदार अधिकारी आनन फ़ाननं मै यथा स्थान भेजने लगे ठेकेदार
बारिश में भींगा यूरिया भेंट चढ़ा कई टन यूरिया
छत्तरपुर व्योरों-शिवम सोनी
छत्तरपुर:हरपालपुर-रेल्वे स्टेशन परिसर में रेलगाड़ी के माध्यम से भारी मात्रा में यूरिया आया था जिससे ट्रकों के माध्यम से गाड़ियों ने लोड होकर आस पास के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पहुचाया जाता है है रेल्वे स्टेशन के रैक प्वाइंट पर उतारा गया मेट्रिक टन यूरिया बारिश में भीग गया है ठेकेदार ने बारिश से बचाने के लिए यूरिया को तिरपाल से ढक कर रखा गया लेकिन रिमझिम बारिश के चलते यूरिया बारिश के चपेट में आ गया जिससे यूरिया पानी मे भीग गया ।बताया जा रहा है गुरुवार को देर रात्रि करीब 10 बजे के लगभग 1700 के लगभग टन यूरिया रैक प्वाइंट पर आया था।परिवहन ठेकेदारों द्वारा इसे सम्बंधित स्थानों तक भेजा जाना था मगर शुक्रवार को बारिश के कारण यूरिया भीग गया रैक प्वाइंट पर खुलने में यूरिया पड़े होने के बाद ठेकेदारों ने यूरिया को तिरपाल से ढक दिया। लेकिन बारिश की नमी यूरिया की बोरी तक पहुच गई।चूंकि निजी ठेकेदारों द्वारा यह खेप मंगवाई गई थी इसलिए कृषि विभाग का कोई भी कर्मचारी यूरिया खराब होने की जांच करने नही पहुचा।
बुन्देली न्यूज़
Tags:
3/related/default