By -
रविवार, मार्च 22, 2020
0
भारत सरकार कोरोना के प्रीति जाग्रत
कोरोना वायरस से बनी संकट की स्थिति के बीच देश आज एक अनूठे महायज्ञ का साक्षी बनने को तैयार है। रविवार सुबह सात से रात नौ बजे के बीच ‘जनता कर्फ्यू’ के 14 घंटे आपके परिवार, शहर और पूरे देश के लिए बेहद अहम होंगे। इस दौरान आपका संयम महामारी के चक्र को तोड़ने में सहायक हो सकता है।
कोरोना के खिलाफ जंग के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि रविवार को सुबह सात से रात नौ बजे के बीच लोग घरों से नहीं निकलें। पीएम की अपील का पालन करने के लिए देश ने पूरी तैयारी कर ली है। मध्यप्रदेश सरकार ने भी जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं, वहीं तमाम संगठनों ने अपने स्तर पर जनता कर्फ्यू को कामयाब करने को कमर कस ली है।
मोदी जी के जनता कर्फ्यू का हरपालपुर की जनता ने पूणतया किया पालन, धन्यवाद जो व्यापारियों का सहयोग मिला साथ ही साथ हरपालपुर पुलिस और नगरपालिका का जिन्होंने चप्पे चप्पे जाकर जनता को जागरूक करने मे अहम भूमिका निभाई, जनता की जागरूकता की बजह से हम कोरोना जैसी महामारी पे विजय पा सकते है, बुन्देली न्यूज़ के माध्यम से आप सभी से पु
कुलदीप वर्मा
साधना न्यूज़
बुन्देली न्यूज़
Tags:
3/related/default