नवागत थाना प्रभारी प्रियंका मिश्रा ने चार्ज सभालते रेत माफियो पर कसा शिकंजा, रेत माफियो में मचा हड़कम्प*

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
नवागत थाना प्रभारी प्रियंका मिश्रा ने चार्ज सभालते  रेत माफियो पर कसा शिकंजा, रेत माफियो में मचा हड़कम्प


छत्तरपुर:हरपालपुर-रेत माफियो के दिन प्रति दिन हौसले बुलंद हो रहे अलीपुरा में रेत का कारोबार फलफूल रहा है रेत माफियो को न तो शासन प्रशासन का भय नहीं है दिन दहाड़े फर्राटे से रेत के टैक्टर सड़को पर दौड़ते हुए दिखाई देते है। विगत पूर्व में थाना प्रभारी फरहा खान के समय रेत माफियो को खुली छूट मिल गई थी जिससे रेत माफिया बिना किसी भय के कारण अवैध रेत के कारोबार को अंजाम दे रहे थे। जबसे नवागत थाना प्रभारी प्रियंका मिश्रा ने चार्ज सभाला तब से रेत माफियो की नींद सी उड़ गई। अवैध रेतमाफियो के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए दिन रात थाना प्रभारी निगरानी रखे हुई है अलीपुरा क्षेत्र में अगर अवैध रेत का कारोबार होते पाया गया तो में उन रेतमाफियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करूंगी।
थाना प्रभारी प्रियंका मिश्रा को मुखबिर की सूचना मिलने  पर रात्रि को लगभग 10:00 बजे अलीपुरा खकोरा रोड पर एक महिंद्रा लाल रंग का रेत  से भरा हुआ ट्रैक्टर मय ट्राली के और बिना नंबर प्लेट के दो ट्राली रेत से भरे हुए टेक्टरों को थाने ले आई ।जिसमें से  एक ट्राली पर मिश्रा कृषि फार्म लिखा पाया गया तो वही अलीपुरा और दूसरी ट्रॉली पर गुप्ता पठावाले लिखा पाया गया है । पुलिस ने अवैध रेत से भरा एक टेक्टर व दो ट्राली जप्त की गई। 
खानिज की धारा 21 माइनिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की गई और जप्त कर माइनिंग से कार्यवाही हेतु भेजा गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजनीतिक संरक्षणों के चलते रेत के कारोबार को बढ़वा दिया जाता था।जब पुलिस रेत से भरे टैक्टर व ट्रालियों को उठाने के लिए गई तो रेतमाफियो ने पुलिस को कार्यवाही करने से रोकने का अधिक प्रयास किया लेकिन रेतमाफियो की एक बात न मानकर रेत से भरे टेक्टर को थाने ले आई मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई।मौके पर पहुचे नौगांव एसडीओपी श्रीनाथ सिंह बघेल, हरपालपुर टीआई दिलीप पांडे, एस आई छत्रपाल सिंह,और अलीपुरा थाना प्रभारी प्रियंका मिश्रा के साथ आरक्षक महिला रक्षा यादव, आरक्षक रामदास मीणा ,आरक्षक रामकुमार ,आरक्षक संजय , आरक्षक संदीप प्रमुख रूप से पुलिस बल मौजूद रहा।

इनका कहना है
नौगांव एसडीओपी श्रीनाथ सिंह बघेल अलीपुरा क्षेत्र में चल रहे अवैध रूप से बालू व शराब के धंधे को गम्भीरता से लेते हुए गलत काम करने वालो के मंसूबो को कामयाब नही होने देंगे।

इनका कहना है
थाना प्रभारी प्रियंका मिश्रा ने बताया अवैध रूप से कार्य करने वालों पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जा रही है और आगे भी सतत रूप से कार्यवाही होती रहेगी

कुलदीपwww.bundelenews.in वर्मा
बुन्देली न्यूज़9171982882
हरपालपुर

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!