मेडिकल स्टोर बालो की कालाबाजारी

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
 हरपालपुर ब्रेकिंग

देश जहा एक ऒर कोरोना जैसी महामारी से जूछ रहा है वही दूसरी सरकार ने कदेश जारी किए है कोई बी व्यापारी कोरोना और जनता से संबंधित बस्तुओं पे कालाबजारी न करे अगर कोई व्यापारी कालाबजारी करता हुआ पाया जाएगा तो उसके ऊपर बैधानिक कार्यवाही होगी, पर सरकार के आदेश की धज्जिया नगर हारपालपुर के नगरिया मेडिकल के द्वारा उड़ाई जा रही है, जो मास्क10 से 20 रुपए मैं मिलना चाहिए वो मास्क 40 मैं बिक है पहले दुकान पे कौशलेंद्र नाम का युवक जो कि राठ रोड हरपालपुर का रहने बाला जब वी मास्क लेने गया तो संचालक ने बोला कि मास्क नही क्योकि दुकान संचालक जनता था  कि ये यही का रहने बाला है, ऒर इससे मनमाने दाम नही मिल पायेगें, कुछ देर बाद उस युवक ने अपने साथी को उसी दुकान पे मास्क लेने भेज तो उसे दुकान संचालक ने 40 रुपए मैं मास्क दे दिया, इस घटना के पश्चात कौशलेंद्र यादव ने इस पूरी घटना की सूचना हरपालपुर थाने मैं दी इस बात खबर दुकान दार को लगते ही दुकानदार दुकान बंद करते भाग गया, जब पुलिस उसकी दूसरी दूकान पे पुहंची तो पुलिस के सामने अपनी गलती स्वीकार की, पर सबल ये उठता ही कि कार्यवाही आखिर क्यों नही की गई, वही कौशलेंद्र का कहना कि पूरे की मामले की शिकायत छतरपुर कलेक्टर से करूँगा,
बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!