By -
मंगलवार, मार्च 31, 2020
0
महाराजपुर विधायक नीरज विनोद दीक्षित ने विधानसभा के गरीबों के घर घर तक पहुंचाया खाना,
महाराजपुर विधानसभा मैं जो गरीब निर्धन असहाय कामगार मजदूर जो लॉक डाउन कि वजह से अपने और अपने परिवार का पेट नहीं भर पा रहे हैं विधायक नीरज विनोद दीक्षित द्वारा भोजन के पैकेट बनाकर अपने कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर पहुंचाने की मुहिम चालू की है इसी मुहिम के अंतर्गत हरपालपुर में आज अमित सोन्टू अग्रवाल संजय गुप्ता डॉक्टर गुलाम अंसारी ठाकुरदास अनुरागी राजकुमार जंजरिया सहित कई कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग वार्डो में जाकर घर घर खाने के पैकेट वितरित किए कुछ गरीब तो ऐसे थे जिनके घर में 2 दिन से चूल्हा जलाने के लिए भी अनाज नहीं था जब भोजन के पैकेट उनके घर पहुंचे तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे उन्होंने विधायक की ऐसे संकट के समय में इस पहल की बहुत ही सराहना की और बधाई दी
बुन्देली न्यूज़
Tags:
3/related/default