शहर में स्वच्छता अभियान की हकीकत अब लोगों से छिपी नहीं

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
हरपालपुर

शहर में स्वच्छता अभियान की हकीकत अब लोगों से छिपी नहीं है जो भी कार्य नगरपालिका द्वारा सफाई के लिए किए जा रहे हैं वह कार्य पूरी तरह से कारगार सिद्ध नहीं हो रहे हैं, आप हरपालपुर मैं के8सी बी दिशा से आये सबसे पहले आपको कचरे के ठेर को ही देखना ही पड़ेगा, जहाँ देश के प्रधानमंत्री स्वच्छ्ता अभियान मैं करोड़ो अरबो खर्च करते हुए उसके लिए प्रयाश कर रहे वही हरपालपुर की नगर पालिका उनकी इस योजना की धज्जियां उड़ाने मैं कोई कसर नही छोड़ रही है,अब हाल यह है कि शहर में जहां से भी लोग निकलते हैं वहां पर लोगों को गंदगी नजर आती है। इस वर्ष स्वच्छता अभियान में रैकिंग पाने के लिए काफी कुछ प्रयास किए गए थे, लेकिन उनका ये प्रयाश ना के बराबर प्रयास रहे हैं। जगह-जगह गंदगी के अंबार हैं और सफाई नहीं हो पा रही है। गंदगी को दूर करने के लिए कचरा प्रबंधन भी सही तरीके से नहीं किया जा रहा है जबकि इसके लिए नगरपालिका के पास पर्याप्त साधन भी हैं, लेकिन नगरपालिका के अधिकारियों की कर्मचारियों पर काम कराने की कसावट न होना इसके पीछे मूल कारण है। शहर के कई वॉर्डों में कई जगहों पर कचरा के ढेर लगे हुए हैं साथ साथ रोड के किनारे पशु मरे पड़े हुए है जिसे कई दिनों तक उठाया नहीं जाता है। लोगों ने इसकी शिकायत भी कई बार नगरपालिका में की है, लेकिन रोजाना मिलने वाली सैंकड़ों शिकायतों के बाद भी कुंभकर्णी नींद नपा अधिकारियों की नहीं खुल रही है। शहर मैं कई गजहो पे निर्माण कार्य के कारण बी गंदगी फैली रहतीहै, नगर मैं ऐसा कोई वार्ड नहीं है जहां पर गंदगी न फैली हो, लेकिन उसे साफ कराने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
श्मशान घाट के पास अभी भी पड़ा कई क्विंटल कचरा
जबकि इस जगह को पूरी तरह से साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी नगरपालिका की है। गौरतलब है कि यहां पर सफाई कर्मचारी अपना काम टालने के लिए लहचूरा रोड के पास कचरा डाल देते हैं। ताकि उन्हें डंप पर कचरा डंप न करना पड़े। लेकिन उनकी इस कारगुजारी के कारण आम जनता को
परेशान होना पड़ता है।
www.bundelenews.in

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!