अचानक किसान के खेत में आग लग गई गांव मैं हड़कंप मच गया।

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
ब्रेकिंग न्यूज़//थाना हरपालपुर//

परेथा गांव मैं अचानक किसान के खेत में आग लग गई। धुआं और लपटें उठती देख वहां गांव मैं हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक कई कुन्तल गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी। पीड़ित का आरोप है कि बिजली के शार्ट सर्किट से खेत मे आग लगने की वारदात हुई,
गांव परेथा निवासी उदयभान राजपूत पिता गोली प्रशाद राजपूत किसान है,उसका परेथा ग्राम में खेत है, अबकी उदयभान राजपूत ने गेहूं की फसल बोई थी। मंगलवार को अचानक दोपहर मैं उसके खेत के बिजली के तसर से शार्ट सर्किट हुआ जिससे उसके खेत मैं लगी गेहू की फसल जल गई, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई आनन-फानन में ग्रामीण मदद को दौड़े उन्होंने अपने साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं दमकल कर्मियों को सूचना दी गई। लेकिन गाड़ी मौके पे पुहचने के पूर्व ही गांव बालों ने अपने अपने साधनों से आग पे काबू पाने की कोशिश की गई उनकी ये कोशिश कामयाब बी हुई, लेकिन तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी। किसान उदयभान राजपूत ने बताया शार्ट सर्किट की वजह से आग तेजी से फैली। जिस वजह से खेत में आग लगी। उदयभान के अनुसार करीब 8 से 10 कुंतल गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। वही उदयभान राजपूत का कहना कि इस घटना की जानकारी तहसीलदार से कहूँगा अपने लिए उचित आर्थिक सहायता की मांग करूँगा,

बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!