सुबह समय से नही आते डॉ, रात के समय ड्यूटी से नदारत रहते डॉ

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
सरकारी अस्पताल  में भर्राशाही का आलम। मरीजों की नही हो रही जांचे न मिल रही दवाइयां।

सुबह समय से नही आते डॉ, रात के समय ड्यूटी से नदारत रहते डॉ

छत्तरपुर-हरपालपुर कोरोना अलर्ट के बाद देश व प्रदेश भर में एहतियात बरतने के  निर्देश रोज जारी हो रहे हैं।  लेकिन सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को  जरूर मिल जाएगी।  सरकार और स्वास्थ्य विभाग लोगों को निःशुल्क इलाज ,दवा एवं परीक्षण की सुविधायें देने का दावा करने वाले सरकारी अस्पतालों में भर्राशाही के चलते उक्त सुविधाएं दम तोड़ती नजर आ रही हैं। नगर हरपालपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की बीमारियों का पता लगाने के लिए किए जाने वाले  परीक्षण   अस्पताल में नही हो रहे है।मरीजों व गर्भवती महिलाओं को प्रेग्नेंसी टेस्ट व  बुखार से पीड़ित मरीज को मलेरिया, टाइफायड जैसी जांच को मरीजो को प्राइवेट लैब से मरीजों को जांच  करवाना पड़ी रही और बाहर से जांच करा रहे मरीजो को प्राइवेट लैब पर मरीजो को लूटा जा रहा है। अस्पताल परिसर में मरीजो को डॉ द्वारा लिखी दवाईयां बाहर के मेडिकल स्टोर से खरीदना पड़ रही है। गौरतलब है कि मरीजों इलाज में आराम हो या न हो लेकिन इससे मेडिकल स्टोर संचालकों व डॉ का भला जरूर हो रहा है। और मरीजों का कहना है अस्पताल परिसर में इलाज कराने  डॉ समय से अस्पताल में नही आते और घंटो अस्पताल परिसर में बैठकर डॉ का इंतजार करना पड़ता है। डॉ का  अस्पताल में समय पर न आना एक बड़ी लापरवाही सामने नजर आ रही है और सरकारी अस्पताल में गन्दगी होने के सुअर का आतंक जारी है सरकारी अस्पताल में गन्दगी होने के कारण सुअर की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती नजर आ रही है इससे तो यही साबित हो रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीमार नजर आ रहा जब अस्पताल बीमार है तो मरीज कैसे स्वस्थ्य रहेगा।
कुछ हप्ते पहले सीएमएचओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था निरीक्षण मैं गन्दगी को देखते हुए  सीएमएचओ ने स्वच्छ आस्पताल रखने की बात कही गई थी लेकिन यहाँ तो वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों के धज्जियाँ उड़ायी जा रही है,  डॉ की लापरवाही अस्पताल परिसर रात के समय शराबियों का अड्डा बन जाता है अस्तपाल मैं सरकारी कमरे होने बादजूद डॉ यहा रहना जरूरी नही समझते क्योकि यहा रहेंगे तो 24 घंटे सेवा के साथ साथ परिषर की जिम्मेदारी बी रहेगी, परिशर के चारो तरफ देखा जाए तो शराब की बोतलें व गंदगी फैली पड़ी मिल जाएगी और अस्पताल परिसर बना हुआ है गाड़ियों की पार्किंग का अड्डा, 
www.bundelenews.in
dipkuldip@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!