By -
शनिवार, मार्च 28, 2020
0
इटावा मैनपुरी से पैदल आ रहे मजदूरों के परिवार की प्रशासन ने कराई थर्मल स्कैनिंग,
पत्रकारों और समाजसेवियों ने मजदूरों को भोजन तथा मास्क प्रदान कर कराई जाने की उत्तम व्यवस्था,
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इटावा मैनपुरी से पैदल चल कर अपने गाँव जा रहे मजदूर परिवारों को प्रशासनऔर पत्रकारों ने रोककर सभी की थर्मल स्कैनिंग करा कर जांच कराते हुए उनका स्वास्थ्य परिक्षण कराने के बाद नार्मल आने के बाद सभी मजदूरों को उनके गृह गाँव भेजने के लिए प्रशासन ने व्यवस्था कराई|
लॉकडाउन के बाद से ही मुसीबतों का सामना कर रहे अधिकांश मजदूर पैदल ही कई किमी की दूरी नाप कर अपने घरों की की ओर जा रहे हैं। इटावा मैनपुरी में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूर काम बंद होने से पैदल चलकर 43 मजदूर पैदल ही अपने गृह जिला बाँदा छतरपुर महोबा के लिए निकल लिए। इस दौरान मजदूर उत्तर प्रदेश के रास्ते होकर पैदल ही हरपालपुर तक पहुँच गये| मजदूरों के हरपालपुर पहुँचने पर डायल 100 के पायलट रामकृपाल तथापुलिस कर्मी प्रमोद अहिरवार को इसकी सूचना मिलने पर सभी 43 मजदूर एवं परिवार के लोगों को हरपालपुर स्थित प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र लाया गया जहाँ मौके पे मौजूद डॉ जगदीश अहिरवार के द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इसके साथ ही साथ जब पुलिस कर्मी प्रमोद अहिरवार द्वारा व्हाट्सएप्प ग्रुप पे सूचना डाली गई कि कुछ बाहरी लोग पैदल यात्रा करते अपने अपने गांव जा रहे है कोई समाज सेवी उनके भोजन की व्यस्था कर सके तो उन्हें जानकारी करे, व्हाट्सएप्प पे खबर पड़ते ही नगर के जागरूक पत्रकार मौके पे पुहंचे जिनमे से महेंद्र विश्वकर्मा जिन्होंने तुरंत मजदूरों को मास्क वितरित किये, दीपू सोनी कुलदीप वर्मा के द्वारा बिस्कुट नमकीन दिए गए, वही अस्तपाल के सामने रहने बाले राजीव शुक्ला सुनील विश्वकर्मा जी के द्वारा खाने के उत्तम व्यस्था की गई, जब इस बात की भनक सदर पटवारी अंशु पांडे जी को लगी तो मौके पे पुहचकर उन्होंने मजदूरों के बच्चों के लिए दूध की व्यस्था की गई, मौके पे नगर के पत्रकार सुनील रिछारिया पुष्पेंद्र पायक तथा टिंकू साहू मौजूद रहे उनका सहयोग बी रहा,
तहसीलदार भानुप्रताप जी के सहयोग से सभी मजदूरों को उनके गन्तव्य पे भेजने की व्यस्था की गई,
बुन्देली न्यूज़
Tags:
3/related/default