शारीरिक दूरी को लेकर सजग नही दिखे जांच के लिए आ रहे लोग:- प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र हरपालपुर

बुन्देली न्यूज़,
By -
1 minute read
0
मध्यप्रदेश जिला छतरपुर हरपालपुर :
 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित होने का भय हर तबका में दिख रहा है। 


लॉकडाउन के दौरान इसके प्रति लोग सतर्कता भी बरत रहे हैं। सोमवार को प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र हरपालपुर अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों ने शारीरिक दूरी ख्याल नही रखा जा रहा है, वही इससे डॉ की बड़ी लापरवाही झलक रही है, डाक्टर व स्वाथ्य कर्मी भी इसके प्रति सजग नही दिखे। वार्ड के डाक्टर चेंबर से लेकर बाहर तक करीब सैकड़ों लोगों की लगी लंबी कतार में हर एक के बीच एक मीटर से अधिक दूरी रखकर सतर्कता बरतनी चाहिये थी पर प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र मैं ऐसा कतई नही हो पा रहा है, इसी तरह असजगता अगर सब्जी मंडियों, दुकानों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी बरती जाए तो हर हाल में निर्धारित 21 दिन क्या सालों तक कोरोना संक्रमण के रोकथाम नही हो पायेगी, प्रशानिक अधिकारियों को इस लापरवाही पे तुरंत कठोर कदम उठाना अतिआवश्यक है,


बुन्देली न्यूज़
कुलदीप वर्मा
9171982882

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!