जिला कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अपर कलेक्टर ने नौगांव तहसील कार्यालय एनएचएआई व एसडीएम के साथ मीटिंग कर खंगाले दस्तावेज ।
अपर कलेक्टर प्रेम सिंह चौहान ने तहसील कार्यालय में लगभग पांच घंटे रुक कर दस्तावेजों का किया अवलोकन ।
नौगांव । बुधवार की दोपहर एक बजे के लगभग प्रेम सिंह चौहान और एनएचएआई के पीडी जे बालचन्द्रन अचानक नौगांव तहसील एसडीएम कार्यालय पहुचे जहां एडीएम और एनएचएआई के पीडी दोपहर एक बजे से लेकर शाम के साड़े पांच बजे तक एसडीएम चैम्बर में बैठकर बारी बारी से निर्माणधीन फोर लेन में अधिग्रहित भूमि एवं मुआवजा से जुड़े दस्तावेजों का अवलोकन करते रहे| साथ ही फोरलेन से पीड़ित किसानों से रूबरू होकर कहा कि में आपके लिए ही आया हूं अगर मुआवजा को लेकर किसानों केसाथ पक्षपात किया गया है तो उसे दिखवाकर संबंधित अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी इस दौरान फोरलेन से पीड़ित किसानों ने कहा कि अगर एक सप्ताह के बाद कोई कार्यवाही नही की गई तो हम सब किसान मजबूरी में जल सत्या ग्रहण करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।
वाइट प्रेम सिंह चौहान अपर कलेक्टर जिला छतरपुर
रिपोर्टर शिवम साहू नौगांव
7566042509