काबिले तारीफ जनता हरपालपुर की

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
हरपालपुर शाम 5:00 बजे घर के बाहर ताली व थाली और शंख बजाकर पुलिस प्रशासन का किया आभार प्रकट

छत्तरपुर:हरपालपुर-हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश मे रह रहे रहवासियों से  एक अपील की थी।उन्होंने कहा है कि सभी शाम को 5 बजे अपने खिड़की-दरवाजों पर खड़े होकर डॉक्टरों, पुलिस वालों, पत्रकारो व, सफाई कर्मियों, होम डिलीवरी करने वालों का 5 मिनट तक आभार व्यक्त करेंगे. आभार व्यक्त करने का उन्होंने तरीका बताया है. उन्होंने कहा कि ताली, थाली या घंटी बजाए इस सभी ने अपनी जान की कोई परवाह न करते हुए आप सभी की सुरक्षा के लिए अपना काम करते दिखाई दिए।देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी की बात को रखते हुए छत्तरपुर जिला के नगर हरपालपुर में छोटे-छोटे बच्चों व माताए बहिनों ने घर के बाहर खड़े होकर सभी कर्मचारियों का आभार प्रकट किया
मिली जानकारी के मुताबिक-नेहरू गेट,हरिहर रोड,राठ रोड, अरजरिया कालोनी,गलान रोड, पुरानी गल्ला मण्डी,से राजपूत कालोनी से होकर पुलिस प्रशासन व नगर के जागरूक पत्रकारो का आभार प्रकट किया।
देश के प्रधानमंत्री का कहना था हमारे देश मे दिन रात सेवा करने वाले डॉक्टर व पुलिस प्रशासन, पत्रकारो के द्वारा देश विदेश की खबरे हम लोगो तक पहुचती है जिससे हमे पता लगता है हमारे देश मे क्या चल रहा है आज कोरोना वायरस जैसी बीमारी की कोई परवाह न करते हुए पुलिस प्रशासन नगर के प्रमुख मार्गों पर दबिश देती नजर आई वही डाक्टरो द्वारा एक टीम गठित की गई  आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर  मरीजो का हाल चाल जानने पहुचे, आस्पताल में चौकन्ना व्यवस्था दिखाई दी। और वही नगर के जागरूक पत्रकारो ने अपनी जान की कोई परवाह न करते हए दिन भर नगर के हर अपडेट जन जन तक पहुचाने में लगे रहे ऐसे ही कर्मचारियों व समाजसेवियों का सम्मान रखते हुए ताली व शंख, थाली बजाकर सम्मान किया गया।।।।।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!