हरपालपुर के सरकारीअस्पताल में नही मिला मरीज को इलाज।
रात के समय ड्यूटी से नदारत रहते डॉ कोरोना वायरस अलर्ट के बाद देश व प्रदेश भर में केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा एहतियात बरतने के निर्देश रोज जारी हो रहे हैं सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को जरूर मिल जाएगी हरपालपुर जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात झांसी से एक मालगाड़ी ट्रैन लेकर बाँदा की और जा रहे गार्ड की हुई अचानक तबियत खराब ट्रैन ड्राइवर किसी तरह मालगाड़ी ट्रेन को हरपालपुर स्टेशन तक पहुंचा दिया और उसके बाद गार्ड बेहोश व चक्कर,उल्टी व घबड़ाहट, सी होने लगी,
आनन-फानन में उसे स्टेशन प्रशासन द्वारा इलाज के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए 108 की मदद से ले जाया गया जहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉ अस्पताल में नही मिले मरीज डॉक्टरों का इलाज करवाने का इंतजार करता रहा लेकिन कोई डॉ नही आया इलाज करने। जैसे ही अस्पताल में मरीज आने की जानकारी कर्मचारियों को लगी थी तो अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चपरासी ने मरीज का पर्चा बनाया व दवाइयां दी।
9171982882