सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रमें सेनटाइज्ड करने के बाद मरीजों का अस्पताल में हो रहा है प्रवेश

बुन्देली न्यूज़,
By -
1 minute read
0
 ब्रेकिंग न्यूज़ नौगांव
 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

में सेनटाइज्ड करने के बाद  मरीजों का अस्पताल में हो रहा है प्रवेश , पर्चा बनवाने एवं दवा वितरण में हो रहा है सोशल डिस्टेंस का पालन डॉक्टर टीम की भी पूर्ण सुरक्षा के बाद एक-एक मरीज को देख रहे हैं डॉक्टर सीएमएचओ के सख्त निर्देशन पर बीएमओ डॉ रविंद्र पटेल समय-समय पर कर रहे हैं निरीक्षण पूरे स्टाफ सहित सभी को दे रहे हैं निर्देश कि कोई भी बिना सेनटाइज्ड और बिना सोशल डिस्टेंस के खड़ा नहीं होगा।
 ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रविन्द्र पटेल ने बताया :-
कि कोरोना के लक्षण का पता लगाने स्वास्थ्य विभाग विभाग के द्वारा गड़ीमलहरा, महाराजपुर, अलीपुरा, हरपालपुर , गर्रौली , नौगांव सहित कुल 6 टीमें गठित कर अलग अलग पौइंट पर बैठाया गया , जहाँ पर स्वास्थ्य विभाग की टीम में एक डॉक्टर , एएनएम , एमपीडब्ल्यू  सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों को मिलाकर सेकटर वाइस टीम का गठन कर सम्बन्धित क्षेत्रों में मिलने वाले संदिग्ध मरीजों की जांच करने तुरंत पहूँचेगी|  बीएमओ डॉ रविन्द्र पटेल ने बताया कि इसके अलावा एक नोडल टीम का गठन किया गया है जिसमें बीएमओ डॉ रविन्द्र पटेल को नोडल ऑफिसर बनाया गया है जिसमें कहीं पर भी सूचना मिलने पर टीम को निर्देशित कर स्वास्थ्य परिक्षण के लिए भेजा जाएगा साथ ही दो रिजर्व टीमों 
को भी रखा गया है |

 शिवम साहू साधना न्यूज़ नौगांव
रितिक सोनी बुन्देली न्यूज़ नौगाँव

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!