नगर के दुकानदार व लोग कोरोना की गंभीरता को अनदेखा कर रहे है:-हरपालपुर

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
नगर के दुकानदार व लोग कोरोना की गंभीरता को अनदेखा कर रहे है।
हरपालपुर।कोरोना अलर्ट के बाद देश व प्रदेश भर में एहतियात बरतने के  निर्देश रोज जारी हो रहे और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिला छतरपुर कलेक्टर ने 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों और 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को घर से न निकलने की सलाह दी है तो वहीं। दूध, खाद पदार्थ, फल ,सब्जी की दुकानें 12 बजे 4 बजे ही तक खोलने के आदेश कलेक्टर ने दिए है लेकिन लोग दुकानदार सुबह से ही दुकान को खोलकर बैठ रहे है और मानव जाति के लिए खतरा बन चुके कोरोना वायरस के संक्रमण से नागरिकों को बचाने को जहाँ  शासन व प्रशासन द्वारा हर कदम पर सावधानी बरतने व अन्य लोगों से अपील की  जा रही है लेकिन लोग गंभीरता से नही ले रहे है। कि वे जरूरी काम होने पर ही घर से निकले एवं कोरोना से बचाव के एहतियात नियम अपनाए जाने की अपील की है। लेकिन लोग कोरोना की गंभीरता को अनदेखा कर दुकान को खोले हुए है पुलिस के द्वारा लोगों को समझाइश देने व दुकानों को 12 बजे से  4 बजे तक खोलने को कहा गया और कलेक्टर के निर्देश का पालन करने को कहा गया लेकिन इसके बावजूद लोग गंभीर नही हैं। इसके बावजूद लोग इसकी गंभीरता को नही समझ रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!