By -
शनिवार, मार्च 07, 2020
0
ईट भट्टों पर काम करने गये पिता पुत्र दीवार गिरने से दबे,पिता की मौत
ईटभट्टा मालिक ने जबरन लाश सहित मजदूरों वापिस घर भेजा
नहीं करने दी पुलिस में कोई शिकायत
हरपालपुर थाना पुलिस जीरो पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की
स्क्रिप-छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना अंतगर्त इमलिया गॉव रैकवार परिवार के लोग इटभट्टो पर मजदूरी काम के लिये उत्तर प्रदेश के हुसैनी गॉव थाना शेरगढ़ तहसील छाता जिला मथुरा गये हुये थे।
शुक्रवार की रात हुई तेज़ बारिश में ईंट भट्ठे पर बनी कच्ची इटो की जुग्गी में रह रहे मजदूर पप्पू रैकवार पिता हलकाई रैकवार जो अपने पुत्र मनोज 23वर्ष,किशन 15 वर्ष के साथ रो रहे थे।
बारिश के चलते झुग्गी की दीवार गिरने पप्पू रैकवार उसका पुत्र किशन दीवार गिरने से दब गया।
अन्य मजदूरों पिता पुत्र को बाहर निकल कर ईलाज के लिये ले जाने लगे तो भट्टा मालिक द्वारा इन मजदूरों के साथ मारपीट कर जबरन ट्रक से 14 मजदूरों को परिवार सहित उनके घर भेज दिया शेरगढ़ थाना पुलिस में शिकायत नहीं करने दी।
न मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान ठेकेदार द्वारा किया
उसके साथ मारपीट एवं डरा धमका कर जबरन वापिस भेज दिया
शनिवार को हरपालपुर थाना क्षेत्र के इमलिया गॉव पहुँचे मजदूरों ने इसकी शिकायत थाना हरपालपुर पुलिस की जिसके बाद इमलिया पहुँच कर थाना पुलिस एसआई देवेंद्र यादव एएसआई कर्ण सिंह यादव ने मृतक पप्पू रैकवार के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचानामा बना कर लाश पोस्टमार्टम के लिये नौगॉव सीएचसी भेज दिया।
मजदूर हादसे हुई मौत के बाद उनका पूरे परिवार का रो रो बुरा हाल था।
थाना पुलिस ने मृतक मजदूर के परिवार की शिकायत पर जीरो पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
बाईट-मृतक का पुत्र मनोज
बाईट -मृतक की परिजन
Tags:
3/related/default