ब्रेकिंग न्यूज़ :-अलीपुरा चोरी हुई देशी शराब की 60 पेटी जप्त,

बुन्देली न्यूज़,
By -
1 minute read
0
ब्रेकिंग न्यूज़ :-अलीपुरा
चोरी हुई देशी शराब की 60 पेटी जप्त


छतरपुर मे लाँकडाउन मे शराब के रोक के बाद शराब दुकानो से शराब चोरी की बारदात बढ़ती जा रही है,
ताजा मामला अलीपुरा का है,
जहां देर रात शराब की दुकान से कुछ लोगो को शराब चोरी करते पुलिस ने पकडा था,
इनकी सूचना पर दो अन्य लोग को पुलिस ने पकडा था,
इनके पास से शराब की दुकान से चोरी करते शराब जप्त की थी,
इन चोरो ने लाँक डाउंन के दौरान शराब की सील पडी दुकानो से शराब चोरी करके बेच रहे थे ,इसी सूचना पर पुलिस ने इनको गिरफ्तार किया इनके पास से शराब दुकान 60 पेटी शराब जप्त की है जिसकी कीमत डेढ लाख बताई जा रही है, 
जप्त आबकारी सब इंस्पेक्टर  रामशरण सिंह  भी मौके पर पहुंचे और उन्होने सील दुकान पर रखे स्टाँक की जांच,
पकडे गयै आरोपियों से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है सूत्रों की माने तो इस चोरी की घटना को ओपन कराने मैं मुख्य भूमिका रामदास मीणा की मानी जा रही है इससे पूर्व भी रामदास मीणा ने जब वो हरपालपुर मैं पदस्थ थे उन्हीने कई वारदातों को पकड़ने मैं मुख्य भूमिका अदा की,
बुन्देली न्यूज़
+917999172716

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!