कलेक्टर के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां मेडिकल स्टोर संचालक की कालाबाजारी

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
ब्रेकिंग न्यूज-हरपालपुर
कलेक्टर के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां
मेडिकल स्टोर संचालक की कालाबाजारी



कोरोना के डर से  सैनिटाइजर का रोना 100 मिली का सेनेटाइजर  मेडिकल स्टोर संचालक 300 रुपये में बेच रहे,
हरपालपुर।कोरोना की रोकथाम, जांच बचाव के लिए सरकार भले ही  लाख तैयारियां की हो।लेकिन इस संक्रमण का खौफ  इस कदर है कि बड़ी संख्या में लोग बचने के लिए लोग मेडिकल स्टोर पर सेनेटाइजर खरीदने मेडिकल स्टोर पहुँच रहे जहां सरकार ने हैंड सैनिटाईज़र की क़ीमत 300 मिली प्रत्येक बॉटल के लिए 100 रुपए से अधिक नहीं होंगी, हैंड सैनिटाइजर की अन्य मात्रा के लिए कीमतें इन कीमतों के यथानुपातिक आधार पर निर्धारित की गई इसके बाबजूद। मेघा मेडिकल स्टोर संचालक 100 मिली का सेनेटाइजर 300 रुपये  में खुलेआम बेच रहे हैं। कलेक्टर के  उक्त आदेशों का  खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है और मरीजों को बिना बिल के दवाईयां मनमाने रेट पर बेचीं जा रही हैं।मेडिकल स्टोर संचालकों पर नही हो रही कोई कार्रवाई।
मिली जानकारी के मुताबिक-प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में मेघा मेडिकल स्टोर में एक धीरेंद्र गुप्ता हाथ साफ करने वाला दो बॉटल सेनेटाइजय की लेने गया था मेडिकल के मालिक ने100 मिली का सेनेटाइजय 300 रु में खुलेआम बेच रहे है।जब शिकायतकर्ता ने इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियो को दी तो कार्यवाही करने की बात कही फिर जाकर 100 डायल को सूचना दी मेडिकल स्टोर पर पुलिस ने मेडिकल संचालक को थाने आई।
इसके बाद फूड इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर में जाकर निरीक्षण किया लापरवाही पाने पर उच्च अधिकारी तहसीलदार ने बी.पी सिंह ने मेघा मेडिकल ......

बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!